Parul Chaudhary ने रचा इतिहास, 5000 मी. दौड़ में स्वर्ण जीतने वाली बनी पहली भारतीय महिला
Asian Games 2023: चीन के हांग्जो में चल रहे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में मंगलवार (3 अक्टूबर) भारत को एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. जहां भारतीय एथलीट पारूल चौधरी ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. पारूल चौधरी ने 5000 मीटर रेस में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. इस तरह भारत के पदकों का संख्या 64 पहुंच गई है. वहीं, अब तक भारतीय खिलाड़ी 14 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.
पारूल चौधरी ने रचा इतिहास
भारतीय एथलीट पारूल चौधरी ने एशियन गेम्स 2023 में इतिहास रचा. बता दें कि एशियाई खेलों में महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में यह भारत का पहला स्वर्ण है. 25 साल में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. ऐसे में भारत की कुल पदक संख्या 64 हो गई है. यह भारत का 14वां गोल्ड है. इसी स्पर्धा में एक अन्य भारतीय एथलीट अंकिता छठे स्थान पर रहीं. पारुल को BCCI सचिव ने जय शाह ने इस ख़ास जीत पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि पारुल चौधरी के लिए यह कितना अविश्वसनीय क्षण है! स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए उनकी आखिरी मिनट की तेज गति ने हम सभी को खुश और गौरवान्वित कर दिया है।
What an absolutely incredible moment for #ParulChaudhary! Her last-minute burst of speed to secure the GOLD medal has left us all joyful and proud.🥇We are truly fortunate to have witnessed this historic achievement. She has now become the first Indian to win gold in the women's… pic.twitter.com/AZxTjFpBYI
— Jay Shah (@JayShah) October 3, 2023
ये भी पढ़ें- अंतरिक्ष परी Kalpana Chawla के पिता का निधन, वसीयत में अपने शरीर को लेकर लिखी ये बड़ी बात!
अंतिम समय पर मारी बाजी
पांच हजार मीटर दौड़ के फाइनल में पारुल ने 15:14:75 मिनट का समय निकाला। शुरुआती 4000 मीटर तक पारुल पांचवें या छठे स्थान पर थीं. पारुल रेस में पिछड़ रही थीं, लेकिन आखिरी कुछ सेकेंड में उन्होंने कमाल की वापसी की और रिकॉर्ड बना दिया. वहीं एशियन गेम्स में आज यानि नोवें दिन की बात करें तो मुक्केबाजी में प्रीति पवार ने ब्रॉन्ज मेडल, मोहम्मद अफसल ने 800 मीटर रेस में सिल्वर, प्रवीण चिथरावेल ने ब्रॉन्ज और तेजस्विन शंकर ने भी सिल्वर मैडल जीता.
ये भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal ने ध्वस्त किया Gill का ये रिकॉर्ड, Asian Games के सेमीफाइनल में पहुंची Team India
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.