Asian Games में भारतीय खिलाड़ियों ने लगाया पदकों का शतक, कल दिल्ली में पीएम का मिलन समारोह

0

Asian Games 2023: हांग्जो में एशियाई खेल रविवार 8 अक्टूबर को समापन समारोह के साथ आधिकारिक रूप से संपन्न हो गए. भारतीय दल ने खेलों में 107 पदकों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इसके अलावा, यह पहली बार है कि भारत ने एशियाई खेलों में 100 पदक जीतने का आंकड़ा पार किया है. इससे पहले भारत ने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में 70 पदक जीते थे. जो उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी था। हालाँकि, 2023 में हांग्जो में दल ने 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 रजत पदक जीतकर तीन अंकों के आंकड़े को आसानी से पार कर लिया. भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा, जो एशियाई खेलों में उसका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. 1962 में जकार्ता में हुए खेलों में वह तीसरे स्थान पर रहा था. एशियाई खेलों में भारत के लिए 28 स्वर्ण पदक भी सबसे जीतने का रिकॉर्ड बनाया है.

10 अक्टूबर को पीएम की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अक्टूबर को हाल ही में संपन्न एशियाई खेलों हांगझू में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों के साथ बातचीत करेंगे. यह कार्यक्रम नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम लगभग 4:30 बजे होगा. भारतीय दल खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ 107 पदक हासिल करने में सफल रहा.

ये भी पढ़े: Israel-Palestine War को लेकर UN की आपात मीटिंग, जानिए अमेरिका, ब्रिटेन और ईरान का पक्ष

खिलाड़ियों के कोच व स्पोर्ट स्टॉफ भी रहेगा मौजूद

इस कार्यक्रम में कोच और युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के लोग भी शामिल होंगे। प्रैस रिलीज में कहा गया, “इस कार्यक्रम में एशियाई खेलों के लिए भारतीय दल के एथलीट, उनके कोच, भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारी, राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ युवा मामले और खेल मंत्रालय के अधिकारी भी भाग लेंगे.”

ये भी पढ़े: Assembly Elections 2023: मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना समेत 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान, जानिए पूरी जानकारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.