Asian Games में भारतीय क्रिकेट का जलवा, महिला टीम के बाद पुरूष क्रिकेट टीम ने भी जीता गोल्ड मेडल

0

Asian Games 2023: एशियाई खेलों में भारत का मेडल जीतने का सिलसिला अभी लगातार जारी है. एशियाई खेलों में पहली बार खेल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बाद अब पुरूष क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया है. एशियाई खेलों में भारत के लिए क्रिकेट में यह पहला गोल्ड मेडल है. भारत ने हांग्जो में 19वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक मैच के लिए क्वालीफाई करने के लिए क्वार्टर फाइनल में नेपाल को मात दी. इसके बाद भारत ने सेमीफाईनल में बांग्लादेश को हराया. फाइनल में अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया.

बारिश के कारण रद्द हुआ मैच

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का यह फाईनल मैच बारिश से प्रभावित रहा. बारिश से बार-बार आई रूकावटों के कारण अफगानिस्तान ने 18.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए. जिसके बाद तेज बारिश आने से मैच को रद्द कर दिया. ऐसे में प्वाइंटस टेबल में आगे होने पर भारतीय टीम को चैंपियन घोषित किया गया.

ये भी पढ़ें- Parineeti Chopra का ससुराल में हुआ खास स्वागत, मजेदार गेम्स के साथ निभाई गईं रस्में; वीडियो आया सामने

भारत ने जीता स्वर्ण पदक

इस मैच को बारिश के कारण मैच प्रबंधन कमेटी ने रद्द् करने का फैसला किया. भारत ने बांग्लादेश और नेपाल को हराकर फाईनल में प्रवेश किया. जबकि अफगानिस्तान ने पाकिस्तान और श्रीलंका को मात देकर फाईनल में जगह बनाई थी.

ये भी पढ़ें- Mumbai Goregaon हादसे पर CM ने किया मुआवजे का ऐलान, BMC ने कहा- जलने से नहीं, इससे हुई मौत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.