Asian Games 2023 के 12वें दिन भी भारत ने लहराया तिरंगा, 3 गोल्ड के साथ कुल पदकों की संख्या हुई 86

0

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारत के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहा. आज भारत के खाते में अभी तक तीन गोल्ड मेडल आ चुके हैं. तीरंदाजी पुरुष कंपाउंड टीम ने गोल्ड जीतकर तिरंगा लहराया. इसके अलावा तीरंदाजी महिला कंपाउंड टीम ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं, स्क्वैश के मिक्स्ड डबल्स में भारत को गोल्ड दिलाने में अपना योगदान दिया. पुरुष कंपाउंड टीम में ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश की तिकड़ी ने कमाल कर दिखाया. वहीं तीरंदाजी विमेंस कंपाउंड टीम में ज्योति, आदिति और प्रणीत की तिकड़ी नो भारत को गोल्ड दिलाया. इसके अलावा स्क्वैश की मिस्क्ड डबल्स टीम में दीपिका पल्लीकल और हरिंदरपाल सिंह ने कमाल करते हुए भारत की झोली में गोल्ड डाला. हालांकि, भारत मेडल जीतने का सिलसिला लगातार जारी है.

भारत के पदकों की संख्या 86 पर पहुंची

चीन में खेले जा रहे एशियाई खेलों में भारत के लिए पदक जीतने का सिलसिला लगातार जारी है। अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में कुल 86 मेडल अपने नाम किए हैं, जिसमें 21 गोल्ड, 32 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत मेडल्स टैली में चौथे नंबर पर बरकरार है। वहीं मेडल टैली में मेज़बान चीन 331 मेडल्स के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- ENG VS NZ Preview: डिफेंडिंग चैंपियन England के सामने New Zealand, देखें मैच की ड्रीम इलेवन और अहम आंकड़ें

अंतिम पंघाल ने जीता ब्रॉन्ज

वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में 19 वर्षीय अंतिम पंघाल ने ब्रॉन्ज जीतने वाली अंतिम पंघाल ने भी आज ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. वह एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप 2023 में वे सिल्वर जीतने में कामयाब रही थीं. इसके अलावा अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में उन्होंने गोल्ड गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था.

ये भी पढ़ें-  चुनाव क्या-क्या कराता है! Rajasthan में निर्दलीय विधायक ने किए जनता के जूते पॉलिश, देखें Video

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.