Asian Games 2023 में भारत ने लहराया परचम, जैवलिन थ्रो में Annu Rani ने जीता गोल्ड मेडल
Asian Games 2023: एशियाई खेलों के 10वें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा कायम है. 10वें दिन भारतीय महिला खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. भारत के लिए यह दिन का दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. अन्नू रानी ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. वहीं, पारूल चौधरी ने 5000 मीटर दौड़ में जापान की रिरिका हिरोनाका को पछाड़कर 14.75 सेकेंड में पूरा करके स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल की. व्यक्तिगत स्पर्धाओं में, टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन मंगलवार, 3 अक्टूबर को अपने सेमीफाइनल मुकाबले में प्रतिस्पर्धा करेंगी और एक जीत पेरिस ओलंपिक 2024 में उनकी जगह सुनिश्चित कर देगी.
69 प्वाइंट्स के साथ भारत चौथे स्थान पर काबिज
एशियाई खेलों में भारत का बेहतरीन करते हुए लगातार भारत के लिए पदक जीते है. जिनकी बदौलत भारत प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गया है. शुरूआती दिन में 7वें स्थान से पर रहने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में भारत का परचम लहराया है. भारत वर्तमान में 15 गोल्ड, 26 सिल्वर व 28 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 69 मेडल अपने नाम किए है. जो भारत का एशियाई खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन है.
2️⃣🥇in a quick span of time! Parul Chaudhary's final dash in the Women's 5000m and Annu Rani's throw in Javelin showcased the sheer determination and spirit of our athletes. Proud moments for India. #AsianGames 🇮🇳 pic.twitter.com/MYxve2Sejp
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 3, 2023
ये भी पढ़ें- अंतरिक्ष परी Kalpana Chawla के पिता का निधन, वसीयत में अपने शरीर को लेकर लिखी ये बड़ी बात!
पारूल चौधरी ने रचा भारत के लिए इतिहास
भारतीय धावक एथलीट पारूल चौधरी ने भारत के लिए 5000 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. वह पहली महिला धावक बनी है, जिन्होंने भारत के लिए एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. पारूल चौधरी की इस कामयाबी पर खेल जगत से जुड़ी तमाम हस्तियां उनको इस मुकाम के लिए बधाई दे रही है.
ये भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal ने ध्वस्त किया Gill का ये रिकॉर्ड, Asian Games के सेमीफाइनल में पहुंची Team India
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.