Asian Games में भारत ने रचा इतिहास, महिला कबड्डी टीम के गोल्ड से पदकों की संख्या 100 के पार
Asian Games 2023: चीन के हांग्झू में खेले जा रहे Asian Games 2023 में भारत ने 100 पदक अपने नाम कर लिए है. एशियाई खेलों में 72 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है. जब भारतीय खिलाडियों ने 100 पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है. भारत की इस उपलब्धि को देखते हुए अब आम से लेकर खास तक, हर कोई इस रिकॉर्ड का जश्न मना रहा है. खेल प्रेमी सोशल मीडिया पर लगातार अपनी खुशियां शेयर कर रहे हैं. राजनीति से लेकर खेल जगत की बड़ी हस्तियां भी इस मौके पर अपनी खुशी जताते हुए भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने दी खिलाड़ियों को बधाई
भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से बनाए गए इस खास रिकार्ड के लिए पीएम मोदी ने देश की प्रतिभा को बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने एशियन गेम्स में 100 पदक जीतने के लिए देशवासियों को बधाई संदेश दिया. इसके साथ प्रधानमंत्री ने देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों से 10 अक्टूबर को मुलाकात करने का भी संदेश दिया.
A momentous achievement for India at the Asian Games!
The people of India are thrilled that we have reached a remarkable milestone of 100 medals.
I extend my heartfelt congratulations to our phenomenal athletes whose efforts have led to this historic milestone for India.… pic.twitter.com/CucQ41gYnA
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2023
सचिन तेंदुलकर ने भी दी शुभकामनाएं
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने भी इस उपलब्धि पर भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी. एशियाई खेलों में भारत का यह अब तक का इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत अब तक 25 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुका है. इससे पहले एशियाई खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2018 के गेम्स में रहा था. जब भारतीय एथलीट्स ने 70 मेडल जीते थे.
And it's a hundred! 💯🥇🥈🥉
Achieving 100+ medals at the #AsianGames is a remarkable milestone that displays India's sporting prowess. Let's applaud the hard work of our athletes, coaches and support staff for their commitment to excellence that has brought our nation this…— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 7, 2023
ये भी पढ़ें- Lok Sabha चुनाव को लेकर Dharmendra Pradhan ने कही दिल की बात, कहा- ओडिशा से लड़ना चाहता हूं
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.