Asian Games 2023 का हुआ आगाज, हरमनप्रीत-लवलीना ने ओपनिंग डे पर लहराया भारत का झंडा
Asian Games 2023: एशियाई खेलों का आज भव्य उद्घाटन समारोह चीन के हांग्झो ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर में संपन्न हुआ। भारत के अब तक के सबसे बड़े दल ने शनिवार, सितंबर 2023 को हांग्जो ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में हांग्जो एशियाई खेल 2022 के उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई। भारत की पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने ध्वजवाहक के रूप में राष्ट्रीय दल का नेतृत्व किया। भारत की पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और टोक्यो ओलंपिक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने हांग्जो ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में उद्घाटन समारोह में अपनी छाप छोड़ी।
Less than 30 minutes to the opening ceremony of Hangzhou Asian Games!Let’s get a preview of the site tonight!#Hangzhou #AsianGames #HangzhouAsianGames #Sports #OpeningCeremony pic.twitter.com/193FsdtWpx
— 19th Asian Games Hangzhou 2022 Official (@19thAGofficial) September 23, 2023
39 खेलों में 650 खिलाड़ी दिखाएंगे दम
एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट के 19वें संस्करण में 650 से अधिक एथलीट 39 खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। टूर्नामेंट की आधिकारिक तौर पर शनिवार को शुरूआत हो चुकी है। भारत की क्रिकेट टीमें प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पदार्पण कर रही हैं, और दोनों को निश्चित पदक मिलने की उम्मीद है। भारत की पुरुष हॉकी टीम भी होंग्झू में स्वर्ण पदक जीतने की प्रबल दावेदार बनी हुई है।
A sight to behold as Harmanpreet Singh and Lovlina Borgohain lead out the Indian Contingent at the opening ceremony of the 19th Asian Games Hangzhou 2022.
📅 24th Sept – 8th Oct 2023.
📍Hangzhou, China.
📺 Live stream on Sony LIV app and Watch Live on Sony Ten Sports Network.… pic.twitter.com/9QDlqbz7yN— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 23, 2023
ये भी पढ़ें- Pakistan ने UNGA में अलापा कश्मीर का राग, भारत बोला- आतंकियों को पनाह देने वाला देश, कुछ न बोले
नीरज चोपड़ा से फिर गोल्ड की उम्मीद
यदि व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धाओं की बात की जाए, तो नीरज चोपड़ा से स्वर्ण पदक की उम्मीदें बनी हुई है। नीरज चोपड़ा ने पिछले संस्करण में भारत की तरफ से ध्वजारोहण किया था। नीरज चोपड़ा 4 अक्टूबर को पुरूष भाला फेंक प्रतिस्पर्धा के लिए मैदान पर उतरेंगे। मुक्केबाजी प्रतिस्पर्धा में लवलिना बोर्गोहन और निखत जरीन से पदक जीतने की काफी उम्मीदें है।
Indian contingent led by flag-bearers Harmanpreet Singh and Lovlina Borgohain 🏑🥊
Grit and Glory🇮🇳 #AsianGames #TeamIndia pic.twitter.com/0x4yoF2Fwy
— DD India (@DDIndialive) September 23, 2023
ये भी पढ़ें- PM Modi करेंगे Varanasi Cricket Stadium का शिलान्यास, Sachin-Gavaskar समेत दिग्गज लेंगे हिस्सा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.