Asian Games 2023: Neeraj Chopra ने जीता गोल्ड, भारत ने बनाया सर्वाधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड
Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक 70 मेडल अपने नाम कर लिए है. 1951 से भारत एशियाई खेलों में हिस्सा ले रहा है, लेकिन भारत के इतिहास में यह पहली बार है, जब भारत को एशियाई खेलों में इतने ज्यादा पदक मिले हो. एशियाई खेलों में 72 वर्षों के इतिहास में भारत ने पहली बार ये परचम लहराया है. चीन के हांगझू में चल रहे एशियन गेम्स 2023 के 11वें दिन भारत ने 70 से ज्यादा पदक जीतने का काम किया. इससे पहले वर्ष 2018 के एशियाई खेलों में भारत ने 70 मेडल जीतने का काम किया था. एशियाई खेलों में 4 दिनों का वक्त बाकी है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है, कि भारत 100 मेडल भी जीत सकता है.
The greatest track and field athlete from India wins 2nd consecutive gold at the Asian games 🔥#NeerajChoprapic.twitter.com/DtT8LZi2nR
— Ankit 🚬 (@Imankit6908) October 4, 2023
17 गोल्ड के साथ बनाया रिकॉर्ड
विभिन्न स्पोर्ट्स इवेंट्स में भारतीय एथलीट्स ने अब तक 17 गोल्ड मेडल देश की झोली में डाले है. जिसके बाद भारत ने अपने पिछले 16 मेडल जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. यदि भारत यहां से एक और गोल्ड मेडल अपने नाम करता है. तो इतिहास में एशियाई खेलों में सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड कायम कर लिया है.
Hangzhou Asian Games: Neeraj Chopra bags gold medal in Javelin throw with the best throw of 88.88 metres. Kishore Jena clinches silver medal pic.twitter.com/dmeg6meLX1
— ANI (@ANI) October 4, 2023
ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनभोगियों को तोहफा! मोदी कैबिनेट ले सकती है महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला
जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड
भारतीय दिग्गज एथलीट नीरज चोपड़ा ने 88.88 मीटर का डिस्टेंस कवर करके जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीत लिया है. जबकि किशोर जेना ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. नीरज चोपड़ा के अलावा अविनाश साबले पर भी सभी की निगाहें रहेंगी. दरअसल, नीरज चोपड़ा के गाेल्ड मेडल और किशोर जेना के सिल्वर जीतने के साथ अब अविनाश साबले से गोल्ड मेडल की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें- Tripura CM Manik Saha पहुंचे अपने पुराने कार्यस्थल, छात्र का किया इलाज, शेयर की तस्वीरें
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.