Asian Games 2023: भारतीय खिलाड़ियों को वीजा ना मिलने पर भड़के Anurag Thakur, रद्द किया चीन दौरा
Asian Games 2023: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 19वें एशियाई खेलों के लिए चीन का दौरा रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है, कि अरुणाचल प्रदेश के कुछ भारतीय खिलाड़ियों की मान्यता और प्रवेश से वंचित करने से विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में कहा, चीन की भेदभावपूर्ण रणनीति का कारण अनुराग ठाकुर ने यह फैसला लिया है। “भारत सरकार को पता चला है कि चीनी अधिकारियों ने पूर्व-निर्धारित तरीके से अरुणाचल प्रदेश राज्य के कुछ भारतीय खिलाड़ियों को चीन के हांगझू में 19वें एशियाई खेलों में मान्यता और प्रवेश से वंचित करके उनके साथ भेदभाव किया है।
चीन खेल भावना से कर रहा खिलवाड़
इस बीच, ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के कार्यकारी अध्यक्ष रणधीर सिंह ने कहा, कि इस मामले को वर्किंग ग्रुप के साथ दोनों देशों की सरकारों के साथ उठाया गया है। “हमने कल वर्किंग ग्रुप के साथ भी बैठक की थी और इसे वर्किंग ग्रुप की बैठक में उठाया गया है। वे इसे सरकार के साथ उठा रहे हैं और हम भी इसे सरकार के साथ उठा रहे हैं। बता दें, कि भारत और चीन के बीच लंबे समय से सीमा विवाद चलते आ रहे है। इससे पहले चीन ने भारतीय अधिकार क्षेत्र वाले अरूणाचलप्रदेश को अपने मानचित्र में दिखाया था।
Our response to media queries on some Indian sportspersons being denied entry into 19th Asian Games:https://t.co/wtoQA8zaDH pic.twitter.com/cACRspcQkD
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) September 22, 2023
ये भी पढ़ें- सारी दुनिया का बोझ उठाने के बाद भी Rahul हुए ट्रोल, लोग बोले- ऐसी बेवकूफी सिर्फ वो ही कर सकते थे
चीन कर रहा है बेबुनियाद दावे
चीन इससे पहले भी अरुणाचल प्रदेश के एथलीटों को मुद्रांकित वीजा जारी करने से इनकार कर चुका है। 2011 में, अरुणाचल के पांच कराटेकारों को क्वानझोउ में एक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्टेपल वीजा दिया गया था। अप्रैल में, भारत ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों का नाम बदलने को सिरे से खारिज कर दिया, यह कहते हुए कि अरूणाचल प्रदेश राज्य भारत का अभिन्न अंग है, जिसका नाम बदलने और सीमा समझौते की कोई गुंजाईश नहीं है।
ये भी पढ़ें- दोबारा भारत दौरे पर आने वाले हैं President Joe Biden, PM Modi ने दिया न्योता, अमेरिकी राजदूत ने बताई वजह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.