5 बार के वर्ल्ड चैंपियन को पछाड़ Pakistan बनी नंबर 1 टीम, जानें कैसे है India के लिए खतरे की घंटी!

0

Asia Cup 2023:  एशिया कप शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में इसमें शामिल सभी टीमों ने टूर्नामेंट के लिए कमर कस ली है. इस बीच श्रीलंका के साथ संयुक्त मेजबानी में पाकिस्तान के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है. जहां टीम आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है. ऐसे में जाहिर तौर पर आगामी एशिया कप में पाकिस्तान टीम का मनोबल बढ़ेगा, जो बाकी टीमों के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है. बता दें कि पाकिस्तान टीम ने अफगानिस्तान को वनडे सीरीज में हराकर ये कारनामा किया.

पाकिस्तान के सिर सजा नंबर 1 का ताज 

गौरतलब है कि एशिया कप शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली. इस सीरीज में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा, जिसके चलते वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान अब भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों से आगे पहुंच गया है. पाकिस्तान ने इस सीरीज में अफगानिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप किया, जिसके चलते वह टॉप पर पहुंचने में कामयाब रही. पाकिस्तानी टीम के नजरिए से देखा जाए तो यह एक बड़ी उपलब्धि है और यह प्रदर्शन एशिया कप 2023 में खेल रही अन्य टीमों के लिए चिंता का सबक बन सकता है.

वनडे में पाकिस्तान 118 रेटिंग और 2725 प्वाइंट्स के साथ नंबर-1 पर है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया 2714 अंकों के साथ 118वें नंबर पर खिसक गया है. इसके अलावा भारत नंबर-3 पर है. भारत की वर्तमान रेटिंग 113 और 4081 अंक है.

ये भी पढ़ें- PM Modi At ISRO: पीएम मोदी ने ISRO पहुंचकर किए 3 बड़े ऐलान, 23 अगस्त को घोषित किया National Space Day

टीम का फॉर्म भारत के लिए चिंता सबब

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में पाकिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. इससे पाकिस्तान को आगामी एशिया कप के लिए अच्छी तैयारी मिल गई है. पाकिस्तान की मौजूदा फॉर्म भारतीय टीम की चिंताएं बढ़ा सकती है. भारत के कई खिलाड़ियों ने हाल के दिनों में ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, जिसका फायदा पाकिस्तान को मिल सकता है. 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी.

ये भी पढ़ें-  Asia Cup में Pakistan के सामने है Rohit Sharma की चुनौती, गेंदबाजों को डरा रहे हैं हिटमैन के ये आंकड़े

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.