Pakistan को मात देकर Sri Lanka फाइनल में पहुंचा, भारत के साथ होगी खिताबी जंग

0

Asia Cup 2023: एशिया कप के सुपर-4 के करो या मरो मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. डिफेंडिंग चैंपियन टीम श्रीलंका ने उस टीम के खिलाफ टारगेट का चेज किया जिस टीम को डेथ ओवरों के लिए जाना जाता है. पाकिस्तान टीम को अपने स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस रउफ की कमी खल रही थी. श्रीलंका को DLS नियम के तहत 42 ओवरों में 252 रनों का टारगेट मिला. इस टारगेट को श्रीलंका ने आखिरी गेंद पर 2 विकेट रहते मुकाबले को जीत लिया. अब श्रीलंका फाइनल में 17 सितंबर को भारत के साथ खेलेगी.

आखिरी गेंद तक चला मुकाबला

यह मुकाबला आखिरी ओवर तक चला. श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन की जरुरत थी. जिसमें जमाल खान ने पहली 3 गेंदों में सिर्फ 2 रन दिए. वहीं,चौथी गेंद पर श्रीलंका ने 8वां विकेट दे दिया. जिसके बाद श्रीलंका को आखिरी 2 गेंदों में जीत के लिए 6 रन बनाने थे. असलंका ने पांचवीं गेंद पर चौका मार दिया और आखिरी गेंद पर 2 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें- Oops Moment का शिकार हुईं Shehnaaz Gill, हॉट ड्रेस में दिखाया सबकुछ, देखें Video

अच्छी रही श्रीलंका की शुरुआत

बता दें कि श्रीलंका को इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 252 रनों का लक्ष्य दिया. जिसका पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 20 रन पर अपनी पहली विकेट खो दी. परेरा 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.इसके बाद कुसल मेंडिस ने पथुम निसांका के साथ पहले 9 ओवरों तक टीम की पारी को संभाली रखा.

कुसल मेंडिस की जुझारु पारी,असलंका ने दिलाई जीत

श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में कुसल मेंडिस ने छोर से लगातार जीत की ओर लेकर जा रहे थे, लेकिन अहम समय में मेंडिस 91 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद श्रीलंका ने 222 के स्कोर पर कप्तान दसुन शनाका ने 5वें विकेट रुप में गंवा दिया.वहीं, असलंका ने एक छोर से पारी को संभाले रखा और पारी की आखिरी गेंद पर जीत दिलाई. इस मैच में चरिथ असलंका 49 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं,पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 3 और शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- WhatsApp से गायब हुआ Status Features, अब Updates के माध्यम से चैनल्स से जुड़ सकेंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.