IND VS PAK Mystery Girl: भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप के सुपर 4 मैच को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज है. क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम से लेकर सोशल मीडिया तक अपनी-अपनी टीमों का उत्साह बढ़ा रहे हैं. ऐसे में अफगानिस्तान की एक खूबसूरत महिला फैन एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, अफगानिस्तान की मिस्ट्री गर्ल वाज़मा अयूबी ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच में न सिर्फ भारत का समर्थन किया है बल्कि टीम इंडिया की जर्सी भी पहनी है. उनका ये वीडियो हर जगह वायरल हो रहा है.
कौन हैं वज़मा अयूबी?
वाजमा अयूबी अफगानिस्तान की रहने वाली हैं, वह अक्सर अपनी खूबसूरती के लिए क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं. हाल में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान अफगानिस्तान टीम को चीयर करते हुए देखा गया था. इसके बाद वह चर्चा में आ गईं. अफगानी महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें उसने भारत को अपना दूसरा घर बताया है. बता दें कि वाजमा अयूबी एक अफगान बिजनेसवुमन हैं जो फिलहाल दुबई में रहती हैं. वह एक कार्यकर्ता और वैश्विक डिजाइन फर्म ‘मेड इन अफगानिस्तान’ की संस्थापक भी हैं. ट्विटर पर उनके 88,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उनके प्रशंसकों की संख्या 5.76 लाख है.
Best of luck to my second home team 🇮🇳♥️ #IndiavsPak #AsiaCup2023 pic.twitter.com/RSOaVm1AMq
— Wazhma Ayoubi 🇦🇫 (@WazhmaAyoubi) September 10, 2023
ये भी पढ़ें- IND-PAK मैच के दौरान Shaheen Afridi ने दिखाई जिंदादिली, Jasprit Bumrah को दिया बड़ा तोहफा
विराट कोहली और रिंकू की हैं फैन
वाजमा अयूबी स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं. उन्होंने आईपीएल के दौरान एक ट्वीट में इस बात का जिक्र किया था. इसके अलावा वह आईपीएल में कोलकाता और लखनऊ के बीच खेले गए मैच को देखने भी गई थीं. जिसमें वे रिंकू सिंह की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुई. उन्होंने मैच के बाद लिखा कि ‘भले ही केकेआर मैच हार गई, लेकिन रिंकू सिंह ने दिल जीत लिया.’
#AMIKKR @LucknowIPL won the match but @rinkusingh235 won hearts ❤️ #KKRvsLSG pic.twitter.com/9r506YhOK3
— Wazhma Ayoubi 🇦🇫 (@WazhmaAyoubi) May 20, 2023
ये भी पढ़ें- Rishi Sunak ने खुद को बताया PROUD HINDU, कहा- 2023 इंडिया के लिए कई मायनों में खास
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.