Asia Cup 2023: भारत-पाक मैच में इन 5 दिग्गजों पर रहेंगी नजरें, बदल सकते हैं मैच का समीकरण 

0

Asia Cup 2023: 2 सितंबर को एशिया कप का सबसे बड़ा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान  खेला जाएगा. बता दें कि इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री  से इंतजार है. भारतीय समय के अनुसार, दोपहर तीन बजे से मैच की शुरुआत होगी. इस मुकाबले में कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजर रहने वाली हैं.

विराट कोहली

टीम इंडिया को अगर जीत के साथ 2023 एशिया कप की शुरुआत करनी है तो विराट कोहली के बल्ले का चलना बहुत जरूरी है. बता दें की पाकिस्तान के खिलाफ कोहली अलग ही रंग मे नजर आते हैं. बहुत समय बाद वनडे में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले मे कोहली से सभी को बड़ी पारी खेलना की उम्मीद है.

बाबर आजम 

2023 एशिया कप के अपने पहले मैच में कप्तान बाबर आजम के बल्ले से 151 रनों की  धमाकेदार पारी निकली थी. इसमें कोई शक नहीं कि बाबर पाकिस्तानी बल्लेबाजी की रीड की हड्डी हैं और वह अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. बता दें की भारत के खिलाफ वनडे में अब तक बाबर आजम बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं और इस मुकाबले में सभी की नजरें बाबर पर टिकी हुई हैं.

रोहित शर्मा 

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा का एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में अच्छा रिकॉर्ड है. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ वह अलग ही लय में बल्लेबाजी करते हैं. सभी जानते हैं कि रोहित अगर 10 ओवर खड़े हो गए तो फिर उनको आउट करना मुश्किल हो जाता है. पाकिस्तान के खिलाफ सभी की नजरें हिटमैन पर टिकी रहेंगी.

शाहीन शाह अफरीदी 

इस वक्त के दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पहले ओवर में विकेट चटकाने में माहिर हैं. बता दें कि हर कोई शाहीन को भारत के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए देखना चाहता है. पहले भी शाहीन कई बार भारत के खिलाफ घातक साबित हुए है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 के लिए फैंस को करना होगा इंतजार, क्या है देरी की वजह, जानें पूरी डिटेल

नसीम शाह 

पिछले एशिया कप में नसीम शाह ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. बता दें कि नसीम नई गेंद को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराते हैं. वहीं वनडे में उनके खिलाफ रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है. भारत के खिलाफ सभी की नजरें नसीम शाह पर टिकी रहने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- ‘JUDEGA BHARAT, JEETEGA INDIA’ के नारे से समाप्त हुई INDIA की बैठक, Jairam Ramesh ने लिखा- “साथ लिया चुनाव लड़ने का संकल्प”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

 

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.