Asia Cup 2023: एशिया कप की जंग पहुंची दूसरे दौर में, आज खेला जाएगा इन टीमों के बीच सुपर-4 का पहला मैच

0

Asia Cup 2023: आज से एशिया कप में सुपर-4 का दौर शुरू होने जा रहा है. बता दें कि इस टूर्नामेंट में आज से सुपर-4 स्टेज के मैच खेले जाएंगे. वहीं, इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया था. इसमें से भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। आज सुपर-4 का पहला मैच बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. वहीं फैंस भी इस रोमांचक मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

6 मुकाबले होंगे सुपर-4 में

बता दें कि सुपर-4 स्टेज में कुल 6 मैच खेले जाएंगे. वहीं इस सुपर-4 के बाद जो टीम प्वाइंट टेबल पर पहले दो स्थानों पर रहेगी वह फाइनल मैच के लिए क्वालिफाई करेगी और फाइनल मैच उन्हीं दो टीमों के बीच खेला जाएगा. आपको यह भी बता दें कि 10 सितंबर को सुपर-4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 में दिखेंगी भारत की Kim Kardashian, जानिए कौन आ रही है शो में तड़का लगाने

इन टीमों ने बनाई सुपर-4 में जगह

ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 राउंड में अपनी जगह बनाई है. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के इस वक्त 3-3 प्वाइंट्स हैं. वहीं, इस ग्रुप से नेपाल की टीम सुपर-4 राउंड से बाहर हो गई है. बात करें ग्रुप-बी की तो ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम ने सुपर-4 में अपनी जगह बनाई है. इस ग्रुप से अफगानिस्तान की टीम सुपर-4 में पहुंचने में नाकाम रही है. बता दें कि श्रीलंका की टीम ने अपने दोनों मुकाबले जीतते हुए 4 प्वाइंट्स के साथ सुपर-4 में प्रवेश किया है. वहीं बांग्लादेश की टीम 2 प्वाइंट्स के साथ सुपर-4 राउंड में पहुंची है.

ये भी पढ़ें- Vishal Aditya Singh बहुत समय बाद आएंगे शो नजर , पांच साल बाद फिर से करेंगे एंटरटेन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.