Asia Cup 2023: एश‍िया कप के पहले टीम Bangladesh को लगा बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज हुआ बाहर

0

Asia Cup 2023: एशिया कप शुरू होने से पहले बांग्लादेश टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है. एशिया कप से पहले बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है. स्टार बल्लेबाज लिटन दास वायरल बुखार के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। यह खबर सुनकर बांग्लादेश के प्रशंसकों का दिल टूट गया है। बता दें कि लिटन दास की जगह टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अनामुल हक को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.

आज से हो रहा है एश‍िया कप का आगाज

जिस पल का फैंस को बेसब्री से इंतजार था वो अब आ गया है. एशिया कप आज से शुरू होने जा रहा है. बता दें कि यह टूर्नामेंट 17 सितंबर तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जाएंगे. इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा. इसमें से 4 मैच पाकिस्तान में और फाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका में होंगे.

एशिया कप में रहा भारतीय टीम का दबदबा

एशिया कप में शुरु से ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है. बता दें की अब तक एशिया कप के कुल 15 सीजन हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91,1995, 2010, 2016, 2018) खिताब अपने नाम किया है. जबकि दूसरे नंबर पर टीम श्रीलंका है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) एशिया कप जीत चुकी है. वहीं पाकिस्तान टीम दो बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम करने मे कामियाब रही है.

ये भी पढ़ें-  Arshad Nadeem के सवाल पर Neeraj Chopra की मां ने कर दी रिपोर्टर की बोलती बंद, कही दिल छूने वाली बात

बांग्लादेश टीम एश‍िया कप 2023

शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद तमीम, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेंहदी हसन मिराज, तस्कीन अहम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम, अनामुल हक

स्टैंडबाय प्लेयर्स: तैजुल इस्लाम, सैफ हसन और तंजिम हसन साकिब.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: सगे भाई-बहन से कम नहीं बॉलीवुड के ये सेलेब्रिटीज, हर साल मनाते हैं रक्षा बंधन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.