PAK vs SL: अहम मुकाबले से पहले Pakistan टीम ने सबको चौंकाया, प्लेइंग इलेवन में किए 5 बड़े बदलाव

0

Asia Cup 2023, PAK vs SL: एशिया कप 2023 के सुपर-4 के पांचवें मैच में आज (14 सितंबर) पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच बड़ा मुकाबला होने वाला है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा क्योंकि इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में टीम इंडिया से भिड़ेगी. यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. जहां पड़ोसी देश ने 5 बदलाव किए हैं.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में 5 बदलाव

पाकिस्तान की टीम इस मैच में 5 बदलावों के साथ उतरेगी. वहीं फखर जमां, सलमान अली आगा, नसीम शाह, हारिस रऊफ और फहीम अशरफ पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह जमां खान टीम में शामिल हुए हैं. इस अहम मुकाबले के लिए पाकिस्तान टीम की प्लेइंग इलेवन में ओपनर मोहम्मद हारिस, तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सऊद शकील, तेज गेंदबाज जमान खान और स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज को शामिल किया गया है.

पाक-लंका मैच सेमीफाइनल से कम नहीं

पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के दो-दो अंक हैं और इसलिए गुरुवार को होने वाला मैच एक तरह का नॉकआउट मैच बन गया है, जिसमें जीतने वाली टीम 17 सितंबर को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगी. वहीं अगर बारिश हुई तो श्रीलंकाई टीम बिना मैच खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगी क्योकिं पाकिस्तान का नेट रन रेट बेहद खराब है.

ये भी पढ़ें-  बंद कमरे में अकेले देख सकते हैं PORN, Kerala High Court ने सुनाया बड़ा फैसला, माता-पिता को दी चेतवानी

मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद हारिस, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी और ज़मान खान.

ये भी पढ़ें- Asian Games: मेडल न जीतने पर भी खिलाड़ी होंगे मालामाल, हर प्रतिभागी को लखपति बनाएगी Odisha सरकार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.