Sri Lanka ने Bangladesh को दिया 258 रनों का लक्ष्य, Samarawickrama ने खेली जबरदस्त पारी
Asia Cup 2023: एशिया कप के सुपर-4 चरण के दूसरे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 258 रनों का लक्ष्य दिया है. यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 257 रन बनाए. मेज़बान टीम के लिए सदीरा समाराविक्रमा ने 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनके अलावा टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने भी अर्धशतक लगाया.
समाराविक्रमा ने की शानदार बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के दोनों शुरुआती बल्लेबाजों ने सधी शुरुआत दी. जिसके बाद निसांका (40) और मेंडिस के बीच दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी हुई. निसांका के आउट होने के बाद कुसल मेंडिस और समरविक्रमा ने पारी की कमान संभाली। दोनों ने अपनी टीम के लिए जबरदस्त अर्धशतक लगाए. मेंडिस ने 73 गेंदों में 50 रन बनाए तो वहीं समरविक्रमा ने 72 गेंदों में 93 रन बनाए. दोनों की इस पारी की बदौलत टीम ने 257 रनों का बराबर स्कोर खड़ा किया.
Asia Cup 2023: Bangladesh 🆚 Sri Lanka | Super Four (D/N) 🏏
Bangladesh need 258 Runs to Win 🇧🇩#BCB | #AsiaCup | #BANvSL pic.twitter.com/utakmVQK6S
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 9, 2023
ये भी पढ़ें- Rishi Sunak ने खुद को बताया PROUD HINDU, कहा- 2023 इंडिया के लिए कई मायनों में खास
बांग्लादेश के लिए दो महमूद ने किया काम
सुपर-4 चरण के दूसरे मैच में बांग्लादेश की तरफ से तेज गेंदबाज हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने 3-3 विकेट लिए. वहीं शोरफुल इस्लाम को 2 विकेट मिले. जबकि एक बल्लेबाज रन आउट भी हुआ है. टीम को पहली सफलता दिमुथ करुणारत्ने के रूप में मिली जिन्हें हसन महमूद ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद उन्होंने सिल्वा और श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका का विकेट भी चटकाया.
ये भी पढ़ें- India-America के बीच हुई इन तमाम मुद्दों पर डील, Modi-Biden ने माना दुनिया को भी होगा फायदा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.