Asia Cup 2023: घातक गेंदबाजी के बाद Mohammed Siraj ने दिखाई दरियादिली, PM Modi ने भी की तारीफ
Mohammed Siraj: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत ने जीत लिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया आठवीं बार यह खिताब जीतने में सफल रही. श्रीलंका के खिलाफ मैच में मोहम्मद सिराज अपनी तूफानी गेंदबाजी की वजह से हीरो रहे. उन्होंने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए. उनके इस प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. इस अवॉर्ड को जीतने के बाद सिराज ने कुछ ऐसा किया जिसने लाखों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. उन्होंने मैच को लेकर बड़ा ऐलान किया
ग्राउंड स्टाफ को अवार्ड किया समर्पित
गौरतलब है कि सिराज ने अपने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड ग्राउंड स्टाफ को देने का ऐलान किया. सिराज को 5 हजार डॉलर यानी करीब 4.15 लाख रुपये दिए गए. जिसे उन्होंने श्रीलंका के कोलंबो और कैंडी के ग्राउंड स्टाफ को समर्पित किया. एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने ग्राउंड स्टाफ के लिए भी बड़ा ऐलान किया. उन्होंने ग्राउंड स्टाफ को 50,000 अमेरिकी डॉलर का चेक सौंपा. बता दें कि बारिश के बीच हर मैच को संभव बनाने में श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ ने पूरी कोशिश की. वह दिन-रात मेहनत करते रहे, जिसका फल उन्हें एशिया कप के फाइनल में मिला.
Mohammed Siraj donated his US$ 5000 Man of the Match Award to the ground staff of Colombo RPS stadium.
Love ❤️ from Sri Lanka 🇱🇰
Beautiful Gesture 🙏👌👏@mdsirajofficial #LKA #SriLanka #AsiaCupFinal #AsiaCup23 #INDvSL pic.twitter.com/KuNK5xZEcb
— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 (@SriLankaTweet) September 17, 2023
Siraj taking a picture with Ground staff for their great effort.
– Nice gesture by Siraj. pic.twitter.com/KaktVX3BEm
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 17, 2023
ये भी पढ़ें- Gita Mehta: मशहूर लेखिका और Odisha CM की बड़ी बहन का निधन, PM Modi समेत दिग्गजों ने जताया दुख
पीएम मोदी ने भी की तारीफ
भारत की ऐतिहासिक जीत से देश के प्रधानमंत्री मोदी भी उत्साहित नजर आए. उन्होंने टीम की जीत पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “बहुत अच्छा खेला टीम इंडिया! एशिया कप जीतने पर बधाई. हमारे खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में उल्लेखनीय कौशल दिखाया है.” इसके साथ ही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा, “2023 एशिया कप की जीत हमारी एकता और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है. इस अद्भुत उपलब्धि के लिए भारतीय क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ को बधाई.”
Well played Team India!
Congratulations on winning the Asia Cup. Our players have shown remarkable skill through the tournament. https://t.co/7uLEGQSXey
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2023
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: टीम इंडिया ने आठवीं बार जीता एशिया कप का खिताब, फाइनल में दर्ज की प्रचंड जीत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं