Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 शुरु होने में अब 24 घंटों से भी कम का समय बचा है. इस बीच पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कि जिसमें वह बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान और आफताब शिवदासानी के साथ बातचीत करते हुए एयरपोर्ट पर नजर आए. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इसे जमकर शेयर कर रहे है.
क्रिकेट लोगों के दिलों को जोड़ता है
शाहिद अफरीदी ने सोहेल खान के साथ हुई बातचीत का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. पोस्ट में लिखा कि मैं पिछले 40 दिनों से बाहर हूं , पहले ग्लोबल टी20 कनाडा और उसके बाद यूएस मास्टर्स टी10 और safridifoundation के लिए कई चैरिटी कार्यक्रमों के कारण बाहर था. इस दौरान मुझे अपने देश की याद आई. एक बात मैं कह सकता हूं कि खेल और क्रिकेट से बढ़कर कुछ भी लोगों को एकजुट नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 से पहले नए अंदाज में नजर आए Virat Kohli, सामने आई दिलचस्प तस्वीर
एशिया कप में भारत-पाक होंगे आमने-सामने
एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. जिसमें पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान के स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को भिड़ंत देखने को मिलेगी. सभी फैंस को इस मुकाबले का काफी बेसब्री से इंतजार हैं. इस एशिया कप में 4 मैच पाकिस्तान में जबकि 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जायेंगे.
ये भी पढ़ें- सस्ता होगा 1100 रूपए वाला LPG Cylinder, PM Modi की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.