Asia Cup 2023: एशिया कप में बारिश का कहर, मैच के बाद भारत का प्रैक्टिस सेशन भी हुआ मुश्किल

0

Indian Cricket Team’s Practice: एशिया कप में बारिश शुरू से ही कहर बरपा रही है. ज्यादातर मैच बारिश के कारण प्रभावित हुए हैं, जिससे फैंस काफी निराश हुए हैं. बता दें कि टूर्नामेंट में भारतीय टीम के दोनों मैचों में बारिश ने खलल डाला था. जिसके चलते पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ और दूसरे मैच का नतीजा डकवर्थ लुइस के जरिए आया. अब बारिश प्रैक्टिस में भी दिक्कत पैदा कर रही है. प्रैक्टिस के दौरान केएल राहुल भी जमकर पसीना बहाते नजर आए.

10 सितंबर को हौगा भारत-पाक मैच

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम बारिश की वजह से इंडोर अभ्यास कर रही है. बता दें की भारत का अगला मैच 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले से पहले केएल राहुल ने पसीना बहाना शुरू कर दिया है. राहुल ने शुरुआती दो मैच मिस किए थे जिसके बाद अब राहुल ने नेट्स में सबसे ज़्यादा वक़्त बिताया है. अभ्यास में उन्होंने राइट और लेफ्ट ऑर्म दोनों तरह के गेंदबाज़ों का सामना किया.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed का अलग अंदाज पूरे शरीर पर कपड़ा, फिर भी दिख रही बॉडी, जानें वजह

अभ्यास में शार्दुल ने की बैटिंग

भारत-पाक महामुकाबले से पहले तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर ने भी बैटिंग पर हाथ जमाया. वहीं शार्दुल ने बैटिंग के सिलसिले में हेड कोच राहुल द्रविड़ से काफी देर तक बातचीत की. बता दें कि भारतीय टीम निचले क्रम में बैटिंग बढ़ाने की तरफ देख रही है, जिसकी वजह से पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में खिलाया गया था.

ये भी पढ़ें- Udhayanidhi के बाद कांग्रेस नेता ने सनातन पर उठाए सवाल, कहा- ‘हिंदू धर्म का जन्म कब और शुरुआत किसने की…’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.