Asia Cup 2023: PCB की ACI अध्यक्ष जय शाह से मांग, कहा- टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलों को पाकिस्तान में कराया जाए

0

PCB Wants Asia Cup To Shift In Pakistan: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार था. वहीं यह मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा. वहीं श्रीलंका में लगातार भारी बारिश होने की वजह से सुपर-4 के मुकाबलों की भी रद्द होने की संभावना बनी हुई है. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह से टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलों को पाकिस्तान शिफ्ट करने की सलाह दी है.

कोलंबो में भारी बारिश होने की संभावना

पाकिस्तानी अखबार डॉन न्यूज की खबर के अनुसार पीसीबी मैनेजमेंट समिति ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट जय शाह को श्रीलंका में खराब मौसम होने के कारण एशिया कप 2023 को पाकिस्तान में शिफ्ट करने की सलाह दी है. गौरतलब है कि कोलंबो में 9 सितंबर से मुकाबले खेले जाने है और उसके बाद फाइनल भी वहीं खेला जाएगा. बता दें कि कोलंबो में आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना हैं.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed का नया अंदाज देख हैरत में लोग, एक यूजर ने लिखा- “बेजुबान जानवर का इस्तेमाल…”

भारत-नेपाल मैच में भी बारिश का साया

भारतीय टीम का एशिया कप में अपने ग्रुप का आखिरी मैच 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ कैंडी के मैदान पर खेला जा रहा है. वही इस मुकाबले पर भी मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की संभावना जताई है. बता दें कि इस मैच के बीच में भी बारिश का खतरा बना हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एशियन क्रिकेट काउंसिल कोलंबो के खराब मौसम को देखते हुए एशिया कप के वहां पर खेले जाने वाले मुकाबलों को दाम्बुला या फिर कैंडी में कराने का फैसला भी कर सकती है.

ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.