India के पहाड़ जैसे स्कोर के आगे Pakistan ने टेके घुटने, कुलदीप यादव ने झटके 5 विकेट

0

Asia Cup 2023, IND vs PAK: एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम शुरुआत से ही लक्ष्य से पीछड़ती हुई नजर आई. जिसके चलते पूरी टीम केवल 128 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके. इससे पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और विराट कोहली के शतकों के दम पर पाकिस्तान के खिलाफ 357 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. जिसके दबाव में पाकिस्तानी बल्लेबाज लक्ष्य तक तक नहीं पहुंच सके.

इंडिया की गेंदबाजी के आगे पाक ने टेके घुटने

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम को पहला झटका पांचवें ओवर में 17 के स्कोर पर इमाम उल हक के रूप में लगा. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने कप्तान बाबर आजम को शानदार इनस्विंग गेंद फेंककर पाकिस्तान टीम को इस मैच में सबसे बड़ा झटका दिया. जिसके बाद बारिश के बाद खेल शुरू होते ही शार्दुल ने रिजवान को पवेलियन भेजा. यहां से भारतीय टीम की पकड़ इस मैच में काफी मजबूत हो गई जिसके बाद कुलदीप ने एक के बाद एक 5 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट करके मुकाबला भारत की झोली में डाल दिया.

ये भी पढ़ें- Kohli-Rahul के शतकों ने खोले Pakistani गेंदबाजी के धागे, Babar की टीम को मिला 357 रनों का लक्ष्य

राहुल-कोहली के शतकों ने पाकिस्तान को धोया 

बारिश से बाधित इस मैच में रिज़र्व डे पर राहुल और कोहली का जलवा देखने को मिला. जहां केएल राहुल ने अपने वनडे करियर का छठा शतक लगाया. उन्हें दूसरे छोर से उन्हें विराट कोहली का अच्छा साथ मिला जिन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना 47वां शतक लगाया. इसके साथ ही दोनों के बीच 233 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. जिसकी मदद से टीम इंडिया ने पाकिस्तान के पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तानी गेंदबाजी की बात करें तो उनके सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई. पाकिस्तान की टीम सिर्फ 2 भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब रही. टीम के लिए शाहीन अफरीदी और शादाब को 1-1 विकेट मिला.

ये भी पढ़ें-  PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.