Asia Cup 2023: हाईवोल्टेज फाइनल से पहले मेजबान Sri Lanka को झटका, स्टार गेंदबाज टीम से बाहर
Maheesh Theekshana: एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल मैच से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. उनके स्टार गेंदबाज महेश थीक्षाना (Maheesh Theekshana) चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. खबर है कि उनकी हैमस्ट्रिंग में दिक्कत है, जिसके कारण वह भारत में होने वाले बड़े फाइनल में खेलते नजर नहीं आएंगे. श्रीलंकाई टीम ने थीक्षाना की जगह एक रिप्लेसमेंट भी जारी कर दिया है. मेजबान टीम ने उनकी जगह ऑफ स्पिनिंग ऑलराउंडर सहान अराचिगे को शामिल किया है.
महेश थीक्षाना हुए टीम से बाहर
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका की वर्चुअल सेमीफाइनल जीत के दौरान मैदान पर डाइव करते समय थीक्षाना घायल हो गए थे. इसके तुरंत बाद, वह दर्द में दिखे और टीम फिजियो से उपचार लिया लेकिन फिर भी उन्हें लड़खड़ाते हुए देखा गया. बताया गया है कि स्टार स्पिनर को ग्रेड 2 हैमस्ट्रिंग है जिसे ठीक होने में तीन से आठ सप्ताह लग सकते हैं. ऐसे में 2023 विश्व कप का मुकाबला 7 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जाना है. यह देखना दिलचस्प होगा कि लंकाई टीम इससे कैसे उभरती है क्योंकि उनके दूसरे विश्व स्तरीय स्पिनर वानिंदु हसरंगा भी चोटिल हैं.
🚨 Maheesh Theekshana has suffered a strain on his right hamstring and stands ruled out of the #AsiaCup2023 final against India pic.twitter.com/bAHKzesodG
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 16, 2023
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: सुपर-4 के अंतिम मैच में बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से धोया; बेकार गया Gill का शानदार शतक
एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन
थीक्षाना (Maheesh Theekshana) दुनिया के उन कुछ स्पिनरों में से एक हैं जो एकदिवसीय पारी के सभी चरणों में समान आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं. 2023 एशिया कप में श्रीलंका ने उन्हें स्ट्राइक गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया और उन्होंने पांच मैचों में 29.12 की औसत से आठ विकेट लिए. उन्होंने भारत के खिलाफ 1/41 के स्पैल में अक्षर पटेल को आउट किया.
ये भी पढ़ें- Heinrich Klaasen की ताबड़तोड़ पावर हिटिंग के फैन हुए Sehwag, बोले- नहीं देखी ऐसी पारी!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं