Asia cup 2023: टीम इंडिया की डूबती नैया को Ishan Kishan का सहारा, ताबड़तोड़ खेली 82 रनों की पारी

0

Asia cup 2023: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला लगातार कहर बरपा रहा है. बता दें, कि उन्होंने लगातार अपने चौथे वनडे मैच में फिफ्टी बनाई है. ईशान किशन ने मुश्किल समय में भारतीय पारी को संभाला और पाकिस्तानी गेंदबाजी की जमकर पिटाई की. इसी के साथ ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 82 रन बनाकर हारिस रउफ का शिकार बनें।

टीम इंडिया ने 66 रन पर गंवाए 4 विकेट

इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बता दें, कि टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही. टीम ने 66 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए। फिर युवा बल्लेबाज ईशान किशन के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली. वहीं एक के बाद एक सारे गेंदबाजो को उन्होंने धोया और भारत की पारी को संभालकर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया.

ये भी पढ़ें- Karachi To Noida के बाद Bigg Boss में दिखेंगी Seema Haidar? Kapil Sharma Show से भी आया ऑफर

ईशान किशन ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

बता दें, कि टीम इंडिया इस मैच की शुरुआत में काफी परेशानी में दिखी रही, लेकिन ईशान किशन ने टीम को संभालते हुए वापसी कराई परंतु वह 81 गेंदों पर 82 रन बनाकर आउट हो गए. ईशान किशन ने इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े. इसी के साथ एशिया कप की 1 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. इसे पहले धोनी ने एशिया कप में 76 रनों की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें- MP चुनाव से पहले BJP को लगा झटका, नर्मदापुरम संभाग के वरिष्ठ नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.