Asia Cup 2023 के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, रोमांचक मुकाबले में रोका श्रीलंका का विजयी रथ
Asia Cup 2023, IND vs SL: सुपर-4 के चौथे मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही रोहित शर्मा की टीम ने श्रीलंका के 13 मैचों से चले आ रहे जीत के सिलसिले को भी रोक दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम की धारदार गेंदबाजी ने टीम इंडिया को 213 रन पर रोक दिया. श्रीलंका के लिए 20 साल के दिमुथ वेल्लागे ने 5 विकेट लिए. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंकाई टीम शुरुआत से ही लक्ष्य से पिछड़ती नजर आई और आखिरकार 172 रन पर ऑलआउट हो गई.
फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
गौरतलब है कि एशिया कप के इतिहास की सबसे सफल टीम श्रीलंका को 41 रनों से हराकर एक बार फिर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है. भारतीय टीम से मिले 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 100 रन के अंदर ही अपने 6 बल्लेबाजों को खो दिया. इसके बाद धनंजय डी सिल्वा और दिमुथ वेल्लागे के बीच अच्छी साझेदारी हुई. जिससे एक समय ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका मैच जीत जाएगा लेकिन डि सिल्वा जडेजा की गेंद पर चलते बने, जिसके बाद लंकाई टीम ताश के पत्तों की तरह 172 रन पर ढह गई. लंकाई टीम के लिए दिमुथ वेल्लागे ने सर्वाधिक 42 रन बनाए.
वहीं भारत की ओर से एक बार फिर मैच के हीरो रहे कुलदीप यादव जिन्होंने 4 विकेट लिए. इसके अलावा बुमराह-जडेजा को 2-2 विकेट मिले. जबकि सिराज-हार्दिक को 1-1 विकेट मिला.
𝗧𝗵𝗿𝗼𝘂𝗴𝗵 𝘁𝗼 𝘁𝗵𝗲 𝗙𝗶𝗻𝗮𝗹! 🙌
Well done #TeamIndia 👏👏#AsiaCup2023 | #INDvSL pic.twitter.com/amuukhHziJ
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
ये भी पढ़ें- कंगाल Pakistan भी करेगा G20 की अध्यक्षता! पूर्व PM Nawaz Sharif ने लंदन से दिया बेतुका बयान
वेल्लागे ने झटके 5 विकेट
इस मैच में श्रीलंका ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, यह पहली बार है कि वनडे क्रिकेट में किसी टीम के सभी 10 विकेट किसी स्पिनर ने लिए हैं. श्रीलंकाई टीम के स्पिन गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. जिसके चलते पूरी भारतीय टीम सिर्फ 213 रनों पर सिमट गई. श्रीलंकाई स्पिनर दिमुथ वेल्लागे ने 5 विकेट लिए. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा गया. उनके अलावा टीम में चैरिथ असलांका ने भी 4 विकेट लिए. इसके अलावा तीक्ष्ण ने भी 1 विकेट लिया.
ये भी पढ़ें- PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.