IND VS SL: भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला; शार्दुल की जगह अक्षर को मिला मौका

0

Asia Cup 2023, IND vs SL:  एशिया कप 2023 में सुपर 4 चरण के चौथे मैच में भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा है. मैच का आयोजन श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम में किया जा रहा है. मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऐसे में इस मैच से साफ हो जाएगा की कौन-सी टीम एशिया कप के फाइनल में जगह बनाएगी.

टॉस जीतकर भारत की बल्लेबाजी

भारत ने सुपर-4 के इस अहम मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. टॉस पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि एक खिलाड़ी के रूप में ये हमारे लिए एक चुनौती की तरह होगा. पिछला गेम हमारे लिए अच्छा था, हमने अच्छी बल्लेबाजी की और फिर अच्छी गेंदबाजी करके स्कोर का बचाव करने उतरे. वहीं टॉस पर श्रीलंका के कप्तान ने बोला कि हम भी पहले बल्लेबाजी करते. हमारी तुलना में भारतीय टीम काफी मजबूत हैं लेकिन हमें अच्छा खेल खेलना होगा, हम किसी तरह खेल जीतने की कोशिश करेंगे.

13 मैचों से अजेय है श्रीलंकन टीम 

श्रीलंका ने एशिया कप 2023 के सुपर फोर चरण में शानदार शुरुआत की. उन्होंने सुपर फोर्स के अपने पहले गेम में बांग्लादेश का सामना किया और उन्हें हराकर प्रतियोगिता में अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल की। वे जीत का सिलसिला आगे बढ़ाना चाहेंगे. बता दें कि लंका टीम एशिया कप की विजेता टीम है और पिछले 13 मुकाबलों से वनडे क्रिकेट में अजेय रही है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए ये मैच चुनौतीपूर्ण होगा.

ये भी पढ़ें- कंगाल Pakistan भी करेगा G20 की अध्यक्षता! पूर्व PM Nawaz Sharif ने लंदन से दिया बेतुका बयान

मुकाबले के लिए दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.

ये भी पढ़ें-  PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.