IND vs PAK: पाकिस्तान के सामने टीम इंडिया के 267 रनों की चुनौती, Hardik-Ishan ने खेली उम्दा पारी
IND vs PAK, Asia Cup 2023: हार्दिक पंड्या और ईशान किशन की दमदार पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के सामने 267 रनों का लक्ष्य रखा है. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन अब उन्हें भारत के सम्मानजनक स्कोर का पीछा करना है. ऐसे में टॉस कितना अहम होता है ये तो वक्त ही बताएगा.
हार्दिक-इशान ने खेली शानदार पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 70 रन के अंदर अपने 4 अहम बल्लेबाजों के विकेट खो दिए. जिसके बाद टीम की कमान हार्दिक पंड्या और इशान किशन ने संभाली. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की. जहां ईशान किशन ने 81 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली. वहीं टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने भी 90 गेंदों में 87 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का लगाया. हार्दिक के आउट होते ही टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट खोए जिससे टीम का स्कोर 266 रनों तक ही पहुंच सका.
Innings Break!
A solid show with the bat from #TeamIndia! 👌 👌
8⃣7⃣ for vice-captain @hardikpandya7
8⃣2⃣ for @ishankishan51Over to our bowlers now 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/hPVV0wT83S#AsiaCup23 | #INDvPAK pic.twitter.com/15SNzWM0k1
— BCCI (@BCCI) September 2, 2023
ये भी पढ़ें- “दिमाग में गूंजता है आपका नाम…” मैच से पहले Virat Kohli से मुलाकात पर बोले Haris Rauf
शाहीन अफरीदी ने लिए चार विकेट
गौरतलब है कि टॉस हारने के बाद भी पाकिस्तान ने हार नहीं मानी. जहां टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित (11) के रूप में अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई. जिसके बाद वह नहीं रुके और टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (4) का विकेट ले लिया. शाहीन ने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं उन्हें टीम के साथी हारिस रऊफ और नसीम शाह का भी अच्छा सहयोग मिला. दोनों ने टीम के लिए 3-3 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- ‘सूर्य नमस्कार’ के लिए ISRO का सफल प्रक्षेपण, Sriharikota से लॉन्च हुआ Aditya-L1
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.