IND VS BAN: बड़े फाइनल से पहले Rohit ने बदली Team India की पूरी इलेवन; किए 5 बदलाव, Tilak Varma को मिला मौका

0

Asia Cup 2023, IND vs BAN:  एशिया कप 2023 के सुपर-4 का आखिरी मैच आज भारत और बांग्लादेश के बीच होगा. यह मैच श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी  करने का फैसला किया है. भारतीय टीम ने इस मैच में 5 बड़े बदलाव किये हैं जहां टीम के युवा सेंसेशन तिलक वर्मा (Tilak Varma) को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला है. वहीं, तन्ज़ीम हसन बांग्लादेश के लिए अपना वनडे डेब्यू करेंगे. बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है, इसलिए टीम इस मैच को प्रैक्टिस के नजरिए से देख रही है.

टॉस जीतकर भारत की गेंदबाजी

गौरतलब है कि टीम इंडिया पहले ही अपनी जगह फाइनल में पक्की कर चुकी है. जहां उनका मुकाबला एशिया कप इतिहास की दूसरी सफल टीम श्रीलंका से होने वाला है. वहीं बात अगर इस मैच की करें तो, टीम इंडिया के लिए इस मैच में तिलक वर्मा (Tilak Varma) अपना वनडे डेब्यू करने वाले हैं. इसके साथ ही विराट-हार्दिक समेत 5 खिलाड़ियों को इस मैच के लिए आराम दिया गया है. रोहित ने टॉस पर कहा, “ईमानदारी से कहूं तो विकेट में सभी के लिए सब कुछ है तेज गेंदबाजों को मूवमेंट मिला है और स्पिनरों को मदद मिली है. हमने पांच बदलाव किये हैं.” उधर शाकिब ने कहा कि वह असमंजस में थे कि क्या करूं और हमारे लिए पहले बल्लेबाजी करना कोई बुरी बात नहीं है.

ये भी पढ़ें- “Kohli-Sehwag की तरह खेलता हूं”, Jyotiraditya Scindia ने Rahul Gandhi पर साधा निशानाकहा- CM नहीं बनना

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.

बांग्लादेश: लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.

ये भी पढ़ें-  सेना के जवान गवां रहे जान, PM की सजी है महफिल”कांग्रेस प्रवक्ता Pawan Khera ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.