Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 की शुरुआत बुधवार (31 अगस्त) को नेपाल के खिलाफ एक बड़ी जीत से की. जहां उनकी इस जीत में कप्तान बाबर आज़म और ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद बड़ा योगदान रहा. दोनों ने मैच में शानदार शतक जड़ा. वहीं शतक के बाद इफ्तिखार अहमद ने कप्तान बाबर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बाबर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं.
इफ्तिखार अहमद ने की बाबर की तारीफ
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 के शुरुआती मैच में इफ्तिखार अहमद ने शानदार बैटिंग करते हुए करियर का पहला शतक जड़ा. इस शतक के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया. जहां उन्होंने टीम के कप्तान बाबर आजम की तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया का नंबर 1 खिलाड़ी बताया. बता दें कि बाबर एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. पहले बल्लेबाज विराट कोहली हैं जिन्होंने एशिया कप में टूर्नामेंट की सबसे बड़ी 183 रन की पारी खेली थी.
Alhamdulillah, an unbelievable feeling crossing the triple figures for the first time in green wearing the ⭐️ on my heart.
Truly humbled by all the love.
An amazing day having the best seat to watching the master at work @babarazam258.
Great start to the tournament for us! pic.twitter.com/E2zymPdsbN
— Iftikhar Ahmad (@IftiMania) August 30, 2023
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 के लिए लंका पहुंची Team India, 2 सितंबर को पाकिस्तान से होगा महामुकाबला
इफ्तिखार ने बताई बाबर की खासियत
पाकिस्तान के कप्तान एशिया कप के इतिहास में 150 रन बनाने वाले पहले कप्तान बने. अपनी पारी के दौरान इफ्तिखार ही थे जिन्होंने करीब से उनकी पारी का लुत्फ उठाया. इफ्तिखार ने प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में कहा, “जब आप उसके (बाबर) साथ खेल रहे होते हैं तो वह स्ट्राइक रोटेट करता है ताकि दबाव आप पर न आए। हम इसके बारे में बात कर रहे थे और हम मैदान पर अपने समय का आनंद ले रहे हैं। वहीं, इफ्तिखार ने अपनी पारी पर कहा, ”एक प्रोफेशनल के तौर पर एक खिलाड़ी के लिए शतक बनाना सपना होता है और नंबर 6 पर इसे हासिल करना मुश्किल था लेकिन मैं खुश हूं.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: जीत के बाद भी Social Media पर Pakistan की फजीहत, जानें Babar की टीम ने अब क्या किया?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.