Asia Cup 2023: भुलक्कड़ Rohit Sharma होटल में भूल गए पासपोर्ट, फैंस को याद आई Kohli की बात!

0

Rohit Sharma Forgot His Passport: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अपने कीमती सामान भूलने की आदत है. इस बात का खुलासा विराट कोहली ने अपने एक इंटरव्यू (ब्रेक फास्ट विद चैंपियंस) के दौरान कर चुके हैं. एक बार फिर टीम इंडिया के कप्तान से कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. श्रीलंका से फाइनल में एशिया कप खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी घर वापस लौटने के लिए टीम बस में बैठ रहे थे. इसी बीच रोहित अपना पासपोर्ट होटल में ही भूल आए और फिर कुछ देर बाद सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य पासपोर्ट को वापसी करने आया.

रोहित होटल में ही भूल गए पासपोर्ट

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की इस भूल के साथ ही फैंस को कोहली का वह बयान याद आ गया जब उन्होंने ब्रेक फास्ट विद चैंपियंस के दौरान बताया था कि रोहित अपना मोबाइल, आईपैड और पासपोर्ट तक अक्सर होटल में भूल जाते हैं. कोहली ने बताया था कि एक बार वह अपनी वेडिंग रिंग तक होटल में भूल गए थे हालांकि हर बार उनका सारा सामान मिल जाता है. यहां भी रोहित का पासपोर्ट मिलने के बाद टीम बस होटल से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई थी.

ये भी पढ़ें– Gita Mehta: मशहूर लेखिका और Odisha CM की बड़ी बहन का निधन, PM Modi समेत दिग्गजों ने जताया दुख

फाइनल में सिराज का शानदार प्रदर्शन

बता दें कि एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की. इस मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने श्रीलंका को सिर्फ 50 रनों के स्कोर पर सिमेट दिया. इसके बाद टीम इंडिया ने इस टारगेट को 6.1 ओवरों में बिना विकेट गवांए आसानी से हासिल कर लिया और आठवीं बार यह टूर्नामेंट अपने नाम करने में कामयाब हुई.

रोहित ने की खास उपलब्धि हासिल

गौरतलब है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन रहा. हिट मैन ने नेपाल,श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतकीय पारियां खेली. रोहित ने इसके अलावा वनडे में अपने 10 हजार रन भी पूरे किए. इस मामले में वह विराट कोहली के बाद भारत के दूसरे सबसे तेज 10 हजार रनन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है.

ये भी पढ़ें- PM Modi Birthday: सामान्य व्यक्ति से ‘Vikas Purush’ तक, ये है PM Modi के जीवन की प्रेरक यात्रा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.