Asia Cup 2023 Washington Sundar: एशिया कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले से पहले भारतीय टीम (IND vs SL) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारत के दमदार ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं. उनके कवर के तौर पर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को कोलंबो बुलाया गया है. जहां भारत का मुकाबला लंका से होगा. दरअसल, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को सुपर 4 मैच में बांग्लादेश से टीम की छह रन की हार के दौरान अक्षर के चोटिल होने के बाद सुंदर कोलंबो में भारत की वनडे टीम से जुड़ेंगे.
सुंदर एशियाई खेलों की टीम में शामिल
बता दें कि ऑफ स्पिनर सुंदर को भारत की 15 सदस्यीय एकदिवसीय विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन वह चीन में होने वाले एशियाई खेल 2023 अभियान का हिस्सा होंगे. भारत की एशियाई खेलों के लिए जाने वाली पुरुष क्रिकेट टीम के लिए बेंगलुरु में एक शिविर आयोजित किया गया है जो 23 सितंबर तक चलेगा. सुंदर एशिया कप फाइनल के बाद वापस टीम से जुड़ेंगे.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: सुपर-4 के अंतिम मैच में बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से धोया; बेकार गया Gill का शानदार शतक
अक्षर पटेल हो गए थे चोटिल
23 वर्षीय के सुंदर को चोटिल अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किया गया है. अक्षर ने मौजूदा एशिया कप 2023 में दो मैच खेले हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में 26 रन बनाए, हालांकि इस मैच में उन्हें विकेट नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 34 गेंदों में 42 रनों की अहम पारी भी खेली, लेकिन उसी मैच में उनके हाथ में चोट लग गई, जिसके कारण वह फाइनल से बाहर हो गए. उनकी जगह सुंदर को टीम में मौका मिला. सुंदर ने अब तक 16 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 233 रन बनाए हैं और 16 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- “Kohli-Sehwag की तरह खेलता हूं”, Jyotiraditya Scindia ने Rahul Gandhi पर साधा निशाना, कहा- CM नहीं बनना
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं