Asia Cup 2023: सुपर-4 में पहुंचने की कैलकुलेशन में गड़बड़ी अफगानिस्तान पर पड़ी भारी, चुकाई बड़ी कीमत

0

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का छठा मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया. यह मैच सुपर-4 के लिए खेला गया हैं. श्रीलंका ने ये मुकाबला 2 रनों से जीतकर सुपर-4 से अफगानिस्तान को बाहर कर दिया. अफगानिस्तान की इस हार का मुख्य कारण नेट रनरेट को लेकर गलत कैलकुलेशन को माना जा रहा हैं.यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा. लेकिन इस हार के बाद राशिद खान सहित पूरी अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी निराश दिखाई दिए.

ट्रॉट ने कहा, लक्ष्य से अनजान थी टीम

बता दें कि अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने मैच के बाद कहा,हमें केवल बताया गया था कि हमें 37.1 ओवर में जीतना है. हमें यह नहीं बताया गया था कि वे कौन से ओवर हैं जिनमें हम 295 या 297 रन बना सकते हैं। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने अफगानिस्तान के सामने 292 रनों का टारगेट दिया था.वहीं,अफगानिस्तान टीम को अपने खराब नेट रनरेट को जहन में रखते हुए सुपर-4 में पहुंचने के लिए 37.1 ओवरों में इस टारगेट को पूरा करना था. लेकिन 37 ओवरों में अफगानिस्तान की टीम ने 8 विकेट के खोकर 289 रन भी बना लिए थे.

ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”

राशिद सहित पूरी टीम हुई निराश

वहीं, इसके बाद अगले ओवर की पहली गेंद पर अफ्गान को मात्र 3 रन बनाने थे.लेकिन बल्लेबाजी कर रहे मुजीब उर रहमान ने अपना विकेट खो दिया.इसके बाद अफगानिस्तान को लगा कि उनका सुपर-4 में पहुंचने का सपना टूट गया है. बता दें कि उस वक्त सामने बल्लेबाजी कर रहे राशिद खान के चेहरे पर निराशा झलक रही थी. साथ ही ड्रेसिंग रूम में बाकी खिलाड़ी भी पूरी तरह से निराश दिखाई दिए. वहीं आखिरी बल्लेबाजी करने उतरे फजहलक फारुकी 3 गेंद खेलने के बावजूद बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा बैठे.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed का नया अंदाज देख हैरत में लोग, एक यूजर ने लिखा- “बेजुबान जानवर का इस्तेमाल…”

ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.