Asia Cup 2023: एशिया कप के पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अनुभवी बल्लेबाज हुआ बाहर
Asia Cup 2023: एशिया कप के आगाज से एक दिन पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. एशिया कप के शुरु होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल पहले दो मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए है. पहला मैच पाकिस्तान से 2 सितंबर को है. वहीं नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया 4 सितंबर को भिड़ेगी. इन दोनों ही मुकाबलों में केएल राहुल नहीं खेलेंगे.
राहुल की चोट पर बोले राहुल द्रविड़
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि इस विकेटकीपर-बल्लेबाज की नयी चोट का जांघ की चोट से कोई संबंध नहीं है. राहुल आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी जांघ में चोट आई थी. राहुल चोट के कारण पिछले कई महीनों तक खेल से दूर रहे थे. उन्हें जांघ कि चोट से उबरने के बाद एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 से पहले नए अंदाज में नजर आए Virat Kohli, सामने आई दिलचस्प तस्वीर
कौन लेगा केएल राहुल की जगह ?
केएल राहुल के चोटिल होने के बाद अब उनकी जगह को भरने के लिए तरह-तरह के नाम सामने आ रहे है. इस सूची में स्टैंड बाई खिलाडी संजू सैमसन का नाम भी सामने आ रहा है. ईशान किशन और तिलक वर्मा को भी केएल राहुल की जगह मौका दिया जा सकता है. अब देखना यह होगा की टीम मैनेजमेंट किस पर भरोसा जताती है.
ये भी पढ़ें- सस्ता होगा 1100 रूपए वाला LPG Cylinder, PM Modi की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.