Asia Cup 2023: सुपर-4 के अंतिम मैच में बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से धोया; बेकार गया Gill का शानदार शतक

0

Asia Cup 2023, IND vs BAN: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 के आखिरी मैच में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को हरा दिया है. इस मैच में टीम इंडिया को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही बांग्लादेश 2012 के बाद पहली बार एशिया कप में भारत को हराने में सफल रहा. शाकिब की अगुवाई वाली बांग्लादेश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 266 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शतक लगाया लेकिन उनकी पारी टीम को हार से नहीं बचा सकी जिसके चलते बांग्लादेशी टीम की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया ने सरेंडर कर दिया.

शुभमन गिल का शतक हुआ बेकार

बांग्लादेश के 266 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के शुरुआती बल्लेबाज कुछ समझ पाते, इससे पहले ही पारी की दूसरी  गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा (0) आउट हो गए. इसके बाद विराट की गैरमौजूदगी में तिलक वर्मा (5) नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए और वह भी कुछ खास नहीं कर सके. वहीं अपना पहला मैच खेल रहे तंजीम हसन ने दोनों बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बनकर उभरे शुभमन गिल जिन्होंने अपने वनडे करियर का 5वां शतक जड़ा. गिल ने 133 गेंदों में 121 रनों की पारी खेली. उनकी पारी टीम को लक्ष्य के करीब ले गई लेकिन इससे पहले कि गिल अपनी टीम को जीत दिला पाते, मेहदी हसन ने उनका विकेट ले लिया. बाद में ऑलराउंडर अक्षर पटेल (42) ने अच्छी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.

बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान ने 3 विकेट निकाले, मेहदी-तंजीम को 2-2 मिले, वहीं कप्तान शाकिब और मेहदी हसन मिराज को 1-1 विकेट मिला.

ये भी पढ़ें- बच्चों की तरह बीच मैदान मस्ती करते नजर आए Virat Kohli, वॉटर बॉय लुक में मचाया धमाल, देखें Video

शाकिब ने खेली कप्तानी पारी

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 60 रन के अंदर 4 अहम बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे. जिसके बाद टीम के कप्तान शाकिब ने पारी को संभाला और हृदोय के साथ 101 रनों की साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए. बांग्लादेश की ओर से शाकिब ने सबसे ज्यादा 85 गेंदों में 80 रन की पारी खेली, जबकि हृदोय ने 54 रन की बेहतरीन पारी खेली. दोनों की इस शानदार पारी के दम पर टीम ने टूर्नामेंट में अब तक अपराजित भारत को 266 रनों का लक्ष्य दिया. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने तीन जबकि मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए. वहीं अक्षर-जडेजा और कृष्णा को 1-1 विकेट मिला.

ये भी पढ़ें- “Kohli-Sehwag की तरह खेलता हूं”, Jyotiraditya Scindia ने Rahul Gandhi पर साधा निशानाकहा- CM नहीं बनना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.