Asia Cup 2023: निराशाजनक प्रदर्शन के चलते आपस में भिड़े Babar-Shaheen, साथी खिलाड़ियों ने किया बीच-बचाव
Pakistan Team: एशिया कप के सुपर-4 में बीते गुरुवार को श्रीलंका ने पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में जगह पक्की की. पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद पाकिस्तान का एशिया कप फाइनल खेलने का सपना टूट गया. लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि ड्रेसिंग रूम में टीम के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. दरअसल पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म और शाहीन अफरीदी के बीच ड्रेसिंग रूम में कुछ बात हुई, जिसको शांत करने के लिए दूसरे खिलाड़ियों को बीच बचाव करने के लिए बीच में आना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक, एशिया कप सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने खिलाड़ियों को ड्रोसिंग रूम में बुलाया. कप्तान बाबर खिलाड़ियों से खराब प्रदर्शन को लेकर बात कर रहे थे, लेकिन टीम के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने उन्हें बीच में टोकते हुए बोला कि कम से कम उन खिलाड़ियों की तो तारीफ की जाए जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. कप्तान बाबर को शाहीन का बीच में रोकना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि उन्हें मालूम है कि किसने अच्छा परफॉर्म किया है.
रिजवान ने किया बीच बचाव
बता दें कि तेज गेंदबाज शाहीन और बाबर के बीच बहस इस हद तक बढ़ गई कि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान को बीच बचाव करने लिए दोनों के बीच में आना पड़ा. गौरतलब है कि बाबर ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से कहा था कि वो ज़िम्मदारी से नहीं खेल रहे हैं. इसी बात को लेकर शाहीन अफरीदी ने रोक दिया था.
ये भी पढ़ें- बच्चों की तरह बीच मैदान मस्ती करते नजर आए Virat Kohli, वॉटर बॉय लुक में मचाया धमाल, देखें Video
सुपर-4 टेबल में सबसे नीचे रही पाकिस्तान
गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट के सुपर-4 अंक तालिका में सबसे नीचे यानी नंबर चार पर रही. पाकिस्तान ने सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में जीत दर्ज की और फिर उसके बाद लगातार दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि पाकिस्तान दूसरा मुकाबला भारत के खिलाफ 228 रनों से हारी थी. इसके बाद टीम को श्रीलंका के खिलाफ DLS मैथड के तहत 2 विकेट हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें- “Kohli-Sehwag की तरह खेलता हूं”, Jyotiraditya Scindia ने Rahul Gandhi पर साधा निशाना, कहा- CM नहीं बनना
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं