Asia Cup 2023: ऑस्ट्रलिया के दिग्गज स्पिनर ने Kohli को बताया सबसे बड़ा खतरा, Pakistan टीम के लिए होगा चैलेंज

0

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 शुरू हो चुका है. जहां पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच जीत चुकी है. वहीं, भारतीय टीम अपने टूर्नामेंट की शुरुआत 2 सितंबर को पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. ऐसे में सभी की निगाहें इस महामुकाबले पर हैं. इस मैच को लेकर क्रिकेट विशेषज्ञ भी लगातार अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. जहां ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने विराट कोहली के लिए बड़ी बात कही है.

विराट हैं दूसरी टीमों के लिए खतरा

एशिया कप 2023 का कारवां जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. टूर्नामेंट का रोमांच अपने चरम पर पहुँचने की सम्भावना है. क्रिकेट लवर्स भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले महायुद्ध का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने विराट कोहली को दूसरी टीमों के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है. हॉग ने कहा कि विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2022 में हारिस रऊफ को जो छक्का लगाया था, वह क्रिकेट का सबसे अच्छा शॉट था. ऐसे में कोहली को रोकना पाकिस्तान के लिए एक बड़ा चैलेंज होगा.

ये भी पढ़ें-  Raksha Bandhan 2023: MP में बनी 1000 फीट की राखी, ‘गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में आया नाम, देखें Video

शानदार फोर्म में है किंग कोहली

बता दें कि विराट कोहली पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में उनकी फॉर्म भारत के लिए अहम हो जाती है. ऐसे में पूरे देश को उम्मीद होगी कि विराट कोहली का मौजूदा फॉर्म जारी रहेगा. वैसे तो विराट अक्सर बड़े मैचों में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हैं, लेकिन इस बार भारतीय टीम की वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदें बाकी टीमों से ज्यादा हैं. इसकी वजह ये है कि अक्टूबर में होने वाला वर्ल्ड कप भारतीय सरजमीं पर होना है.

ये भी पढ़ें-  शादी के 5 साल बाद प्रेग्नेंट हुईं Rubina Dilaik, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर, फैंस में खुशी का माहौल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.