Asia Cup 2023: अफगानिस्तान की हार पर दिग्गजों ने किया ट्वीट, बताया कहां हुई सबसे बड़ी गलती?

0

Asia Cup 2023, AFG vs SL: एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच ने मंगलवार (5 सितंबर) को क्रिकेट जगत में नई सनसनी पैदा कर दी है. यह मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया था. जहां उतार-चढ़ाव से भरे मैच में कई अफगानियों के सपने टूटते नजर आए. इस मैच में गलत आकलन के चलते अफगानिस्तान को 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा जिसने उनके एशिया कप की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. वहीं इस पूरे मामले पर कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

मैच के निर्णय पर दिग्गजों का ट्वीट

एशिया कप 2023 में अफगानिस्तान सुपर-4 की दौड़ से बाहर हो गयी है. उतार-चढ़ाव से भरे मैच में हार के बाद भी कई खिलाड़ी अफगानिस्तान के जज्बे को सलाम कर रहे हैं तो कई खिलाड़ी सही टारगेट न पता होने पर टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठा रहे हैं. इस सूची में टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान समेत दिग्गज स्पिनर रवि अश्विन का ट्वीट शामिल है.

ये भी पढ़ें- सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी से UP में बवाल, Udhayanidhi Stalin और Priyank Kharge के खिलाफ दर्ज हुई FIR

सनसनीखेज लक्ष्य का पीछा करते हुई हार

श्रीलंका द्वारा दिए गए 292 रनों के सनसनीखेज लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम लगभग 3 रनों से चूक गई. बता दें कि अफगानिस्तान को सुपर 4 में पहुंचने के लिए 292 रनों का लक्ष्य 37.1 ओवर में हासिल करना था. ऐसा न भी होता तो भी अगर टीम 37.5 ओवर में 295 के स्कोर तक पहुंच जाती तो क्वालिफाई कर जाती. लेकिन इसकी भनक न तो टीम के खिलाड़ियों को लगी और न ही कोच को. जिसके चलते 38वें ओवर में 10वें नंबर के बल्लेबाज ने तीन डॉट बॉल खेली और आखिरकार आउट हो गए. वहीं, इस हार के बाद टीम के जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि हमें सिर्फ इतना बताया गया था कि हमें 37.1 ओवर में जीत हासिल करनी है. हमें यह नहीं बताया गया कि वे कौन से ओवर हैं जिनमें हम 295 या 297 रन बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 में दिखेंगी भारत की Kim Kardashian, जानिए कौन आ रही है शो में तड़का लगाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.