UP के पूर्व कैबिनेट मंत्री Ashutosh Tandon उर्फ ‘गोपालजी’ का निधन, CM Yogi समेत कई नेताओं ने जताया दुख

0

Ashutosh Tandon: उत्तर प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सरकार के पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन (Ashutosh Tandon) ‘गोपालजी’ का आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. आशुतोष टंडन बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन के बेटे थे. वह काफी समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. उनका इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा था जहां आज यानी गुरुवार को उनके निधन की खबर सामने आई है. इस बीच राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

आशुतोष टंडन का राजनीतिक करियर

यूपी सरकार के पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन का राजनीतिक करियर कई उपलब्धियों से भरा है. उन्होंने 2001 से 2006 तक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में निदेशक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके बाद टंडन ने 2014 के आम चुनाव में लखनऊ सीट जीती. 2017 के चुनाव में भी वह विजयी रहे. इसके बाद उन्होंने तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाला. वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में आशुतोष टंडन ने लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी अनुराग भदौरिया को 49017 वोटों से हराकर तीसरी बार जीत हासिल की. अब उनके निधन के बाद लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट खाली हो गई है.

ये भी पढ़ें- England के कोच बनने पर Ravi Shastri का मजेदार जवाब, Morgan से कहा- हमको बुलाओ, हम सिखाएंगे…!

CM योगी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

बीजेपी के वरिष्ठ नेता आशुतोष टंडन के निधन के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से लिखा कि “यू.पी. सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ (पूर्व) से विधायक श्री आशुतोष टंडन ‘गोपालजी’ का निधन अत्यंत दुःखद है. उन्हें एक लोकप्रिय, मेहनती, जुझारू राजनेता के रूप में हमेशा याद किया जाएगा.” इसके अलावा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने  टंडन के निधन पर दुख व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli की आलोचना करने पर Hafeez के पीछे पड़े Michael Vaughan, पोस्ट किया मजेदार वीडियो

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.