Rajasthan Election 2023: राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इस साल के आखिरी महीने दिसंबर में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने की संभावना हैं। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दावा किया कि इस साल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी काम के आधार पर सत्ता में वापसी करेंगी.
क्या है मिशन 156’का टारगेट
सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि सरकार के काम के आधार पर राज्य में रिवाज टूटेगा. वहीं, राजस्थान के आंकड़े गवाह है कि जनता सत्ता में किसी भी पार्टी को दूसरी बार बैठने का मौका नहीं देती है. लेकिन सीएम गहलोत ने दोबारा सत्ता में वापसी करने की नियत से ‘मिशन 156’का टारगेट रखा है. उन्होंने पहले भी दावा किया कि 2018 विधानसभा चुनाव में 100 सीट मिलने की वजह उनका पिछला काम रहा था. बता दें कि कांग्रेस ने 1998 के चुनाव में 156 सीटें जीतीं थी, उस वक्त अशोक गहलोत राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष थे.
ये भी पढ़ें- Karachi To Noida के बाद Bigg Boss में दिखेंगी Seema Haidar? Kapil Sharma Show से भी आया ऑफर
2018 में क्या हुआ था?
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने साल 2018 में राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीतकर सरकार बनाने जा रही थी, लेकिन पार्टी में ही सीएम की कुर्सी के लिए अशोक गहलोत और सचिन पायलट अपनी दावेदारी कर रहे थे.हालांकि कांग्रेस आलाकमान ने अशोक गहलोत को अपनी पहली पसंद बनाया और मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी उनके हाथों में सौप दी. जिसके बाद से सचिन पायलट लगातार शिकायत करते रहे हैं कि चुनाव जीतने में गहलोत के खराब ट्रैक रिकॉर्ड के बावजूद पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया.
ये भी पढ़ें- MP चुनाव से पहले BJP को लगा झटका, नर्मदापुरम संभाग के वरिष्ठ नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.