मीडिया से बातचीत के दौरान Ashok Gehlot का बयान, बोले- प्रदेश में फिर आएगी Congress सरकार

0

Ashok Gehlot: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान कहा कि उनकी सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में काम में कोई कोताही नहीं बरती है. इसी वजह से जनता ने राज्य में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार ‘रिपीट’ करने का मन बना लिया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने एयरपोर्ट पर बातचीत के दौरान कहा कि उनकी सरकार ने पानी, बिजली, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में प्रमुखता से काम किया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने डेढ़ लाख किलोमीटर लंबी सड़कें बनवाई हैं और तीन लाख नौकरियां दे रही है.

प्रदेश में आएगी कांग्रेस की सरकार- गहलोत

पत्रकारों से बातचीत के दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि मैं समझता हूं कि लोगों ने इस बार तय कर रखा है कि कांग्रेस की सरकार ‘रिपीट’ करनी है. यह मेरा मानना है जो मैं लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर महसूस करता हूं. हमने एक लाख संविदा कर्मियों की नौकरी का रास्ता खोला. पुरानी पेंशन योजना दी जिसकी चर्चा पूरे देश में है. हमने बेहतर प्रशासन दिया है.

ये भी पढ़ें- क्या Same-Sex Marriage को सर्वोच्च न्यायालय देगी मान्यता? केंद्र सरकार ने किया था विरोध

जनता भाजपा को सबक सिखाएगी- गहलोत

बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को ही मिलेगा. प्रदेश में कांग्रेस की ही फिर सरकार बनेगी. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना तीन दिसंबर को होगी. गहलोत ने आगे कहा कि जनता उन तत्वों, भाजपा के बड़े बड़े नेताओं को चुनाव में सबक सिखाएगी. जिन्होंने मेरी सरकार गिराने का षड्यंत्र रचा था, उस प्रकरण को लेकर जनता का गुस्सा अभी गया नहीं है.

ये भी पढ़ें- Palestine से युद्ध को लेकर Israel के राजदूत का बयान, बोले- हमारा लक्ष्य गाजा पर नियंत्रण करना नहीं…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.