Ashok Gehlot की PM Modi को चुनौती, कहा- हमारी योजनाएं पहले लागू करो, फिर…

0

Rajasthan Election: इस साल के अंत में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी बवाल अपने चरम पर है. प्रदेश में राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार (7 अक्टूबर) को कहा कि उनकी सरकार ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा और शहरी रोजगार योजना जैसे कई बड़े फैसले किए हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताना चाहिए कि इन्हें केंद्र सरकार अपने यहां कब लागू का रही है. दरअसल सीएम गहलोत ने दोहराया कि उनकी सरकार बिहार की तर्ज पर राजस्थान में भी जातिगत सर्वेक्षण करवाएगी और यह भी एक बड़ा फैसला है. बात दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने चित्तौड़गढ़ के एक जनसभा में कहा था कि राज्य में सत्ता में आने पर भाजपा जनहित की किसी योजना को बंद नहीं करेगी और यह ‘मोदी की गारंटी’ है.

गहलोत ने गिनाईं अपनी सरकार की योजनाएं

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि इसका मतलब है कि प्रधानमंत्री ने मान लिया है कि हमारी योजनाएं शानदार हैं. वह चिंता नहीं करें, हमने योजनाएं अच्छे ढंग से लागू की हैं. वह यह बताएं कि केंद्र में 25 लाख रुपये के बीमा की घोषणा कब करेंगे? बताएं पुरानी पेंशन योजना कब लागू करेंगे? बताएं शहरी रोजगार योजना कब शुरू करेंगे?

ये भी पढ़ें- PM Modi ने Swaminathan को याद करते हुए लिखा ब्लॉग, कहा- उनके दिल में एक किसान बसता था

हमारी योजनाएं केंद्र में लागू करें पीएम- गहलोत

दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बातचीत के दौरान कहा कि हमारी सरकार ने बड़े-बड़े फैसले किए हैं. केंद्र सरकार इन फैसलों को केंद्र में कब लागू करेगा? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां आकर बताना चाहिए. अशोक गहलोत ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री पहले लागू करें, फिर यहां आकर प्रचार करें. तब लोग आपकी बात पर विश्वास करेंगे. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा नेताओं को कांग्रेस सरकार के फैसलों की आलोचना करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं. इसलिए भाजपा वाले कभी लाल डायरी, कभी पीली डायरी तो कभी काली डायरी की बात करते हैं.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री साध्वी ज्योति पहुंची Bengal, TMC के आरोपों को बताया निराधार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.