Ashleigh Gardner ने तीसरी बार जीता ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ का खिताब, ऐसा करने वाली बनीं पहली खिलाड़ी
ICC Player Of The Month: आईसीसी ने मंगलवार (11 जुलाई) को महिला प्लेयर ऑफ द मंथ की घोषणा की है. ICC ने जून 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई की हरफनमौला खिलाड़ी एश गार्डनर (Ashleigh Gardner) को नामांकित किया है. जानकारी के लिए बता दें कि एश्ली गार्डनर इस खिताब तीन बार अपने नाम कर चुकी हैं. वह ऐसा कारनामा करने वाली पहली खिलाड़ी हैं. उन्होंने इससे पहले दिसंबर 2022 और फरवरी 2023 इस खिताब को अपने नाम किया था. वहीं पुरुष क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द मंथ के विजेता श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) बने.
तीसरी बार गार्डनर ने जीता ये खिताब
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक आधिकारिक बयान में इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने अपने बयान में कहा कि गार्डनर ने इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट और वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज को हराकर तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया.
Australia All-Rounder #AshleighGardner has once again crowned the ICC Women's Player of the Month award for June 2023.
Congratulations Ash! 🎊
I also vote to you! 😉 pic.twitter.com/0mna7ISxrK— Kishan Kishor (@itskishankishor) July 11, 2023
पुरुषों में वानिंदु हसरंगा ने किया कमाल
ICC ने पुरुष क्रिकेट में वानिंदु हसरंगा को प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है. बता दें कि हसरंगा को यह पुरस्कार विश्व कप क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन के लिए मिला है. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 22 विकेट लिए हैं. उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस की बराबरी कर ली है. यूनिस ने यह कारनामा 1990 में किया था. बता दें कि हसरंगा ने ओमान और आयरलैंड के खिलाफ पांच-पांच विकेट लेने के बाद यूएई के खिलाफ 6 विकेट लिए थे. इसके अलावा हसरंगा ने जून के महीने में बल्ले से 91 रन भी बनाए.
Wanindu Hasaranga has topped off an excellent month to claim the ICC Men's Player of the Month award for June 2023.
Congratulations! Keep shining on the field, @Wanindu49 ! pic.twitter.com/yXe9HbTb14
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 11, 2023