Ashish Nehra on Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अब सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसे लेकर भारतीय टीम ने भी अपना अभियान शुरू कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया ने अपनी पहली टी20 सीरीज भी जीत ली है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस सीरीज में 3-1 से बढ़त बना ली है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा? फिलहाल हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोट के कारण टीम से बाहर हैं, जबकि रोहित शर्मा ने खुद को सफेद गेंद क्रिकेट से दूर कर लिया है. ऐसे में इस सवाल का पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने जवाब दिया है.
टी20 की कप्तानी पर क्या बोले नेहरा?
आशीष नेहरा ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा, ”रोहित शर्मा जैसा कोई नहीं है. न कोई विराट कोहली जैसा. अगर वह फिट है तो हमें उसकी फॉर्म पर चर्चा करने की जरूरत नहीं है. कप्तानी के बारे में मुझे नहीं पता, अभी भी वक्त है. यह चयनकर्ताओं के लिए भी मुश्किल है.’ हार्दिक पंड्या भी चोटिल हो गए हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह भारतीय टीम में कब वापसी करते हैं. अगर हार्दिक पंड्या सीधे आईपीएल में खेलते हैं तो किसी भी चयन समिति के लिए मुश्किल हो जाएगी.’
हार्दिक पंड्या की चोट बड़ा सबब
बता दें, हार्दिक पंड्या वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे. हार्दिक अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक आईपीएल 2024 में ही सीधे वापसी कर सकते हैं. अगर वह आईपीएल में वापसी नहीं करते हैं तो यह भारत के लिए बड़ी समस्या होने वाली है. ऐसे में अगर भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतना है तो हार्दिक पंड्या उसके लिए अहम कड़ी हैं.
ये भी पढ़ें- World Cup में लगाया रनों का अंबार फिर भी IPL 2024 Auction में नहीं बिकेगा ये खिलाड़ी, दिया बड़ा बयान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.