Ashes 2023: Marnus Labuschagne ने पिच पर गिरी Chewing Gum को दोबारा खाया, वीडियो वायरल
Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्डस स्टेडियम पर खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में मिली करीबी हार के बाद इंग्लैड टीम सीरीज में इस मैच को जीतकर 1-1 से बराबरी करना चाहेगी. वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के लिए इस टेस्ट मैच में दम दिखायेगी। दरअसल, इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन हास्यास्पद वाक्या सामने आया। जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन ने पिच पर गिरा चुइंगम दोबारा खा लिया. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लाबुशेन चुंइगम खाने के बहुत शौकीन हैं. ऐसा बहुत कम ही होता कि वो बिना चुइंगम के मैदान पर उतरें हो।
#एशेज मैच के दौरान जमीन पर गिरी च्विंगम उठा कर खाते नजर आए आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन.. #MarnusLabuschagne @marnus3cricket #ENGvsAUS #Lord's #testcricket #Ashes2023 #EnglandCricket pic.twitter.com/8jGHKkVt1w
— AsianNews (@Asian_News_) June 30, 2023
पहली पारी मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड के कप्तान बैन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुये ऑस्ट्रेलिया ने स्टीवन स्मिथ के शतक और डेविड वॉर्नर के अर्धशतक की बदौलत पहली पारी में 416 रन बनाये।
इंग्लैड ने भी की जबरदस्त वापसी
वहीं पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 416 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने जैक क्राली (48) और बैन डकैट (98) की पारियों की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिये है। ऑस्ट्रेलिया के 416 रनों के मुकाबले इंग्लैंड अभी 138 रन पीछे है। जबकि कप्तान बैन स्टोक्स (17) रन बनाकर पेवेलियन लौट गये। हैरी ब्रुक (45) और जॉनी बैयरस्टो (0) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम को अपने बचे हुये 6 विकेट को हाथ में रखकर पहली पारी में कुछ बढ़त बनाने की चुनौती का भी सामना करना पड़ेगा।