Ashes 2023: Joe Root ने की Sachin Tendulkar के रिकॉर्ड की बराबरी, द्रविड़-लारा को छोड़ा पीछे

0

AUS vs ENG Ashes 2023: जो रूट (Joe Root) पिछले तीन साल से टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. जिनमें वह अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 शतक लगा चुके हैं. वह लगातार अपनी टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एशेज टेस्ट मैच में शानदार 91 रन बनाकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

जो रूट ने की मास्टर के रिकॉर्ड की बराबरी  

जो रूट ने पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में 91 रन बनाकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इस एशेज सीरीज में उनके नाम 412 रन हो गए हैं, जो उनके करियर में 19वीं बार है जब जो रूट ने किसी टेस्ट सीरीज में 300 रन का आंकड़ा पार किया है. उनसे पहले सिर्फ एक ही बल्लेबाज ऐसा कर पाया है और वो कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं. इस मामले में रूट ने राहुल द्रविड़ और ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. जिन्होंने अपने करियर में 18 बार ये कारनामा किया.

ये भी पढ़ें: Stuart Broad पर टिकी इंग्लैंड की उम्मीदें, आखिरी मैच में सीरीज बचाने के इरादे से उतरेगा महान गेंदबाज

दोनों टीम में हो रही है कांटे की टक्कर

एशेज एक ऐसी श्रृंखला जिसके साथ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के लोग भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं. मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं और कंगारुओं को जीत के लिए फिलहाल 169 रनों की जरूरत है। बता दें कि मेहमान टीम पहले ही सीरीज में 2-1 से आगे है, अगर वह यह मैच जीतती है तो सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लेगी.

ये भी पढ़ें: Nicholas Pooran के तूफानी शतक ने टीम को बनाया चैंपियन, महज 16 ओवर में चेज किया बड़ा टारगेट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.