Ashes 2023: पांचवें टेस्ट के लिए England टीम का ऐलान, 40 साल के James Anderson को फिर मिला मौका

0

Ashes 2023: इंग्लैंड में चल रही 5 मैचों की एशेज सीरीज का आखिरी मैच कल गुरुवार (26 जुलाई) को ओवल मैदान पर खेला जाना है. ऐसे में मेजबान इंग्लैंड टीम ने मैच से एक दिन पहले अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. जहां मैनेजमेंट ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. बता दें, चौथा टेस्ट मैच रविवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ. जिसके चलते मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर कब्जा बरकरार रखा है. वहीं, आखिरी मैच में बारिश ने इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

एंडरसन को फिर मिली टीम में जगह

बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने गुरुवार को होने वाले आखिरी मैच में एक बार फिर टीम के सीनियर खिलाड़ी एंडरसन (James Anderson) को मौका दिया है. जेम्स एंडरसन, जो इस रविवार को 41 साल के हो जाएंगे, ने पिछले तीन टेस्ट मैचों में 76.75 की औसत से चार विकेट लिए हैं। वहीं, अगर बाकी टीम की बात करें तो आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जोनाथन बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: मशहूर पंजाबी गायक Surinder Shinda का निधन, लुधियाना के DMC अस्पताल में ली आखिरी सांस

चौथे टेस्ट के बाद इंग्लैंड फैंस हैं निराश

गौरतलब है कि चौथे टेस्ट मैच में मौसम ने मैच का रुख बदल दिया, जिससे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और टीम के प्रशंसक काफी निराश दिखे. बेन स्टोक्स ने मैच के बाद कहा, ”पहले तीन दिनों में हमने जिस तरह की क्रिकेट खेली, उसके बाद मौसम इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं. यह हमारे लिए करो या मरो का मैच था जिसमें हमने अच्छा प्रदर्शन किया.’ स्टोक्स ने आगे कहा कि उनकी टीम ओवल टेस्ट में जीत के साथ सीरीज का शानदार अंत करना चाहती है.

ये भी पढ़ें: भारत का इकलौता सैनिक जिसका बना है मंदिर, चीनी सैनिक भी देते हैं सम्मान, जानें क्या है उनकी दिलचस्प कहानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TVको अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.