भारत के विभाजन पर असद्दुदीन औवेसी का विवादित बयान, बोलें- हिंदुस्तान का बटंवारा ऐतिहासिक…!
Assadudin Owaisi: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते है. इस बार भी वही हुआ, औवेसी ने भारत-पाकिस्तान के विभाजन को ‘ऐतिहासिक गलती’ बताया है. सोमवार को ओवैसी ने कहा, कि भारत का दो देशों के रूप में विभाजन कभी नहीं होना चाहिए था. बता दें, औवेसी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. ओवैसी ने कहा, कि ऐतिहासिक रूप से भारत विश्व का सबसे मजबूत और संगठित देश था, लेकिन दुर्भाग्य से यह दो भागों में विभाजित हो गया, जो कभी नहीं होना चाहिए था.
बंटवारे का जिम्मेदार कौन?
औवेसी ने प्रेस कांफ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, कि मैं तो यही कह सकता हूं, कि भारत के विभाजन का फैसला गलत निर्णय था. लेकिन आप चाहें तो इस पर एक बहस हो सकती है। जिसमें मैं आपको बताऊंगा कि इस देश के विभाजन के लिए असलियत में कौन जिम्मेदार है.
ये भी पढ़ें- हमारी सेना बंधकों को वापस लाने का हर प्रयास कर रही, इजरायली अभिनेत्री Rona-Lee Shimon ने किया दावा
मौलाना कलाम को किया याद
इस दौरान, उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी और भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की किताब ‘इंडिया विंस फ्रीडम’ पढ़ने का भी सुझाव दिया. जब वह विभाजन की बातें सुनकर कांग्रेस नेताओं के पास गए और उनसे विभाजन के इस प्रस्ताव को स्वीकार ना करने का आग्रह किया. लेकिन इसके बाद मौलाना अबुल कलाम आजाद ने अपनी किताब ‘इंडिया विंस फ्रीडम’ में कहा, कि वह किसी भी सूरत में भारत के विभाजन के पक्षकार नहीं थे.
ये भी पढ़ें- IND Vs PAK मैच में ‘जय श्री राम’ के नारे पर भड़के Udhayanidhi, भाजपा ने कहा- नफरती डेंगू मच्छर बाहर निकला…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.