Asaduddin Owaisi ने PM Modi पर कसा तंज, हरियाणा में मुस्लिम समुदाय की इमारत तोड़ने पर पूछे सवाल

0

Asaduddin Owaisi on PM Modi: संसद में विपक्षी दल द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है. ऐसे में कांग्रेस के मुताबिक जिस मकसद से ये प्रस्ताव लाया गया था, उस पर प्रधानमंत्री ने ठीक से प्रतिक्रिया नहीं दी. वहीं, संसद में चल रहे इस पूरे हंगामे के बीच एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन औवेसी भी कूद पड़े हैं. ओवैसी ने मणिपुर मुद्दे समेत हरियाणा में नूंह हिंसा पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने मुस्लिम समुदाय पर अतिक्रमण पर चल रहे बुलडोजर पर प्रधानमंत्री मोदी से जवाब मांगा है.

मुस्लिम समुदाय के पक्ष में उतरे ओवैसी

संसद के अंदर विपक्षी दल ने मणिपुर को लेकर सवाल पूछा, जिसका गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी ने जवाब दिया. इस दौरान सदन में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद थे जिन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से कई सवाल पूछे. बता दें, सांसद के ज्यादातर सवाल दो समुदायों को लेकर थे. उन्होंने कहा, “नूंह में वैध होने के बावजूद 750 इमारतें गिरा दी गईं, क्योंकि वे मुस्लिम थे. इसका उत्तर कौन देगा?

ये भी पढ़ें: ‘और भी जवां हो गई हो…’ जेल में बंद ठग Sukesh ने Jacqueline को बर्थडे पर भेजा लव लेटर!

मणिपुर पर असदुद्दीन ओवैसी का सवाल

वहीं मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि कल गृह मंत्री ने बहुत लंबा जवाब दिया. असम राइफल्स के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी वहां क्या हो रहा है… महिलाओं को लूटा जा रहा है आप मुख्यमंत्री को क्यों नहीं हटाते. AIMIM सांसद ने आगे शायराना अंदाज में केंद्र सरकार पर तंज कसा उन्होंने कहा, “हरियाणा और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों के लिए किसी शायर ने क्या खूब कहा है- कुर्सी है तुम्हारा ये जनाजा तो नहीं, अगर कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते…”

ये भी पढ़ें: COVID ने बर्बाद कर दी Rani Mukerji की जिंदगी, एक्ट्रेस ने 3 साल बाद किया गर्भपात का खुलासा!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.