हैदराबाद के नाम बदलने पर Asaduddin Owaisi ने CM योगी पर साधा निशाना, बोले- उनको कुछ और नहीं आता

0

Asaduddin Owaisi: तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी काफी तेज हो गई है. एक तरफ जहां केसीआर की पार्टी सत्ता में वापसी के लिए चुनावी मैदान में है तो वहीं कांग्रेस फिर से सत्ता में आने के लिए चुनावी अखाड़े में अलग-अलग दांव चल रही है. इन सब के साथ ही भारतीय जनता पार्टी भी प्रदेश के राजनीति में उभरने के लिए खूब जोर लगा रही है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना में एक रोड शो किया. उन्होंने रोड शो के दौरान हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने का ऐलान किया था. भाजपा नेता के इस बयान पर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा में हमला बोला. ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद का नाम बदलने का आपका ख्वाब, ख्वाब ही रहेगा.

योगी पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा हमला

बता दें कि एक जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन उन्होंने कहा कि हम आज देख रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यहां आए. उनका एक लाइसेंसी डायलॉग है कि हम नाम बदल देंगे, उनको कुछ और नहीं आता है. ओवैसी ने आगे कहा कि अरे भाई! आप हैदराबाद का नाम नहीं बदल सकते. आपका ख्वाब, ख्वाब ही रहेगा. ओवैसी ने कहा कि अमित शाह बोल रहे हैं. मैं आरक्षण खत्म कर दूंगा. आप मलकपेट में हार रहे हैं, पहले आप यहां आकर देख लो.

ये भी पढ़ें- Mohammed Shami होंगे भाजपा में शामिल! WC 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद गृह मंत्री Shah से की मुलाकात

क्या किया था योगी ने ऐलान?

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना के महबूब नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अगर सत्ता में भाजपा आई तो महबूब नगर का नाम बदलकर पलामुरू कर दिया जाएगा. वहीं योगी ने इसके बाद कुमारम भीम आसिफाबाद जिले में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने पर हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर किया जाएगा. बता दें कि तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर को वोटिंग होनी है. जिसका नतीजा 3 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे.

ये भी पढ़ें- 300 करोड़ के करीब पहुंची Salman Khan की फिल्म Tiger 3, 15वें दिन की इतनी कमाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.