Asaduddin Owaisi का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- हमारे जवानों की जान से खेला जा रहा है खेल

0

Asaduddin Owaisi On Jammu Kashmir Encounter: अपने विवादित बयानों मशहूर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. एआईएमआईएम अध्यक्ष ने शनिवार को कहा कि अनंतनाग, राजौरी में हमारे जवानों की जिंदगियों के साथ खेला जा रहा है और केंद्र सरकार खामोश बैठी है.

आगे उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों, भारतीय सैनिकों के साथ राजौरी में गोलियों का क्रिकेट मैच खेला जा रहा है और हमारे बाशिंदे मारे जा रहे हैं. वहीं इस खेल को क्रिकेट मैच से पहले खत्म करने की जरूरत है. अगर भाजपा वाले सत्ता में नहीं होते तो क्या बोलते? आप सत्ता में हैं पहले ये गोलियों का खेल खत्म कीजिए.

क्यों उदासीन है पीएम मोदी?

एआईएमआईएम सांसद ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने सवाल किया कि हमारे सैनिकों को पाकिस्तान से आकर आतंकी मार रहे हैं, इसपर सरकार खामोश क्यों है. मेरा प्रधानमंत्री मोदी से सवाल है कि पुलवामा हमला हुआ तो आपने गुस्सा दिखाया, परंतु उसके बाद हमारे कर्नल, डिप्टी एसपी मारे गए. अब आप गुस्सा क्यों नहीं दिखा रहे? पीएम मोदी उदासीन क्यों हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- फिर साथ दिखी Shahrukh-Deepika की जोड़ी, Jawan की सक्सेस पार्टी में मचाया धमाल!

पाकिस्तानी आतंकी गोलियों का खेल खेल रहे- ओवैसी

हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने भारत-पाक क्रिकेट मैच को लेकर कहा कि आपने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने से सब कुछ ठीक हो गया है. भाजपा की कश्मीर की पॉलिसी नाकाम साबित हुई है. पाकिस्तानी आतंकी हमारे यहां गोलियों का खेल खेल रहे हैं और क्या आप गुजरात में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलेंगे? देश की जनता को इस सवाल का जवाब भाजपा को देना चाहिए. गौरतलब है कि आगामी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में क्रिकेट विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मैच होना है.

ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik की प्रेग्नेंसी हुई कन्फर्म, एक्ट्रेस ने पति के साथ कराया बेबी बंप फोटोशूट, किया इमोशनल पोस्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.